Amazon Prime Video की मेंबरशिप पर आप 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। यह ऑफर एनुअल प्लान और 3 महीने के प्लान दोनों पर मौजूद है। सालाना प्लान की कीमत 999 रुपये है, जबकि 3 महीने के लिए 329 रुपये खर्च करने होते हैं।

अमेजन प्राइम के इस ऑफर्स का फायदा सिर्फ वे ही उठा सकेंगे, जो यूथ हैं। कंपनी का यह ऑफर्स सिर्फ 18 साल 25 साल की आयु के लोगों के लिए है। इसके लिए कंपनी ने एक बेहद ही आसान सा प्रोसेस तैयार किया है, जिससे लोगों को गुजरना होता है। इसके बाद यूजर्स के अमेजन पे अकाउंट में कैशबैक के रूप में आधा पैसा वापस आ जाता है। आइये जानते हैं इसके बारे में।

कैशबैक के रूप में मिलता है आधा पैसा

अमेजन प्राइम वीडियो को सस्ते में खरीदने के लिए आपकी आयु 18-25साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही आपको पहले पूरी पेमेंट करनी होगी। उसके बाद कंपनी एक मैसेज भेजेगी, जिस पर जाकर अपनी उम्र को सत्यापित करना होगा। इसके लिए किसी भी सरकारी आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिममें आपकी उम्र का जिक्र हो। इस प्रोसेस को 24 घंटे के अंदर पूरा करना होता है। अमेजन प्राइम के कुछ खास ट्रिक्स जानने के लिए यहां क्लिक करें।

अमेजन पे पर आता है कैशबैक

आयु सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका कैशबैक अमेजन पे अकाउंट में आ जाएगा, जिसे आप पेमेंट या फिर अन्य शॉपिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं। अमेजन के मुताबिक, एक बार सत्यापन होने के बाद यूजर्स जितनी बार चाहें उतनी बार अपने प्लान को रिन्यू करा सकता है। वेरिफिकेशन प्रक्रिया सिर्फ एक बार होगी।

Amazon Prime में हैं काफी फायदे

अमेजन प्राइम मेंबरशिप सिर्फ वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस तक सीमित नहीं है। बल्कि इसमें एड फ्री म्यूजिक, फास्ट डिलिवरी, ई – बुक्स और कॉमिक्स का एक्सेस मिलता है।