Amazon Prime Plan Prices 2023: जून 2023 में एंट्री के साथ ही ऐमजॉन देश के सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म में शामिल हो गई। ई-कॉमर्स के अलावा देश में Amazon कई दूसरी सर्विस भी ऑफर करती है। इनमें सबसे पॉप्युलर है Amazon Prime, इस सर्विस के साथ ग्राहकों को ना केवल प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन मिलता है बल्कि उन्हें प्राइम-एक्सक्लूसिव डील, Prime Music सब्सक्रिप्शन, फ्री एक्सप्रेस डिलीवरी, डिस्काउंट प्राइस समेत कई फायदे मिलते हैं। हम आपको बता रहे हैं देश में उपलब्ध Amazon Prime Plans की कीमत और इनमें मिलने वाले फायदों के बारे में सबकुछ…
Amazon Prime Membership Plans 2023
ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप को देश में मंथली (मासिक), क्वार्टली (तिमाही) और ऐनुअल (सालाना) अवधि के लिए ऑफर किया जाता है। इन सभी प्लान में एक जैसे फायदे मिलते हैं, लेकिन सबकी वैलिडिटी अलग-अलग है। वैल्यू की बात करें तो मंथली प्लान में सबसे कम जबकि सालाना प्लान सबसे ज्यादा बचत ऑफर करते हैं।
179 रुपये वाला ऐमजॉन प्राइम मंथली प्लान ( Rs 179 Amazon Prime Monthly Plan)
ऐमजॉन के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 179 रुपये है। यह एक मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान है और यूजर को हर महीने इसके लिए पैसे देने होते हैं। इस प्लान में यूजर को एक या दो दिन में फ्री डिलीवरी, ऐमजॉन प्राइम वीडियो का एक्सेस, प्राइम म्यूजिक, स्पेशल डिस्काउंट जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
459 रुपये वाला ऐमजॉन प्राइम क्वार्टली प्लान (Rs 459 Amazon Prime Quarterly Plan)
459 रुपये वाला ऐमजॉन प्राइम प्लान तीन महीनों के लिए वैलिड है। इस प्लान में प्राइम मेंबरशिप के सभी फायदे जैसे Prime Music, स्पेशल डिस्काउंट, चुनिंदा प्रॉडक्ट पर एक या दो दिन में फ्री डिलीवरी मिलते हैं। तीन महीने वाले इस प्लान को मासिक प्लान से तुलना करें तो 78 रुपये की बचत होती है।
1,499 रुपये वाला ऐमजॉन प्राइम मोबाइल ईयरली प्लान (Rs 1,499 Amazon Prime Yearly Plan)
1499 रुपये वाले ऐमजॉन प्राइम प्लान की वैलिडिटी पूरे एक साल है। यानी अगर आपने यह प्लान ले लिया तो 1 साल तक सारी प्राइम सुविधाएं आपको मिलती रहेंगी। तीन महीने वाले प्लान से तुलना करें तो ऐनुअल प्लान में 337 रुपये की बचत एक साल में होती है। जबकि मंथली प्लान से तुलना करें तो यूजर एक साल में इस प्लान के साथ 649 रुपये बचा सकते हैं।
599 रुपये वाला ऐमजॉन प्राइम मोबाइल ईयरली प्लान (Rs 599 Amazon Prime Mobile Yearly Plan)
ऐमजॉन ने नवंबर 2022 में 1 साल की वैलिडिटी वाला प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान का दाम 599 रुपये है। इस प्लान में दूसरे प्राइम प्लान की तुलना में कम फायदे मिलते हैं। जैसे ऐमजॉन प्राइम के इस प्लान में स्ट्रीमिंग क्वॉलिटी 480 पिक्सल रेजॉलूशन तक सीमित है, हालंकि छोटी स्क्रीन के लिए यह ठीक है।
इस मोबाइल पैक में ग्राहकों को Amazon Originals, भारतीय और इंटरनैशनल मूवी के साथ लाइव क्रिकेट का मजा भी मिलता है।