Amazon Prime video नेटफ्लिक्स (Netflix) को कड़ी टक्कर देने के लिए लगातार नए-नए ऑफर पेश करती रहती है। इसी कड़ी में दोबोरा अमेजन प्राइम वीडियो एक ऐसा ऑफर लेकर आई है, जिसमें आपको 50% का डिस्काउंट मिलेगा। यानी अभी आप जिस प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसकी कीमत सीधे आधी हो जाएगी। लेकिन इसके लिए कंपनी ने एक शर्त रखी है।

सबसे पहले जान लेते हैं कि अमेजन प्राइम के फायदे क्या हैं। दरअसल, इसमें प्राइम वीडियो की मेंबरशिप मिलती है, जिसकी मदद से आप घर पर ही रहकर अच्छी और नई फिल्में देख सकते हैं। इसके अलावा अमेजन से खरीदारी करने पर जल्दी डिलिवरी और कुछ खास ऑफर्स भी मिलते हैं। साथ ही फ्री म्यूजिक का भी फायदा उठा सकते हैं, जिसमें आपको बिना किसी विज्ञापन के संगीत का आनंद ले सकेंगे। कुछ काम कर रहे हैं या ट्रैवल कर रहे हैं तो ऐसे में अपने मूड को फ्रेश रखने के लिए अमेजन से म्यूजिक सुन सकते हैं।

Also Read: जियो फाइबर का ये है सबसे सस्ता प्लान

क्या है कंपनी की शर्त
इस ऑफर के बेनेफिट्स उठाने के लिए अमेजन ने एक शर्त रखी है, जिसके तहत आपकी उम्र 18-24 वर्ष होनी चाहिए। उसके बाद अगर आपके फोन में अमेजन ऐप है तो उसे ओपेन करें नहीं तो Amazon की वेबसाइट पर जाएं। यहां यूथ ऑफर में विजिट करना है। यूथ ऑफर में लाभ उठाने के लिए इलेक्‍ट्रॉनिक पेमेंट जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, अमेजन पे बैलेंस और यूपीआई आदि से ही भुगतान करना होगा।

अमेजन यूथ प्लान में मिलेंगे दो ऑफर्स
इस ऑफर्स के तहत दो तरह के प्लान का विकल्प है। पहला 999 रुपये सालाना और दूसरा 329 रुपये का तीन महीने की वेलिडिटी वाला प्लान है। कैशबैक प्राप्त करने के लिए प्राइम मेंबरशिप ज्‍वॉइन होने के बाद यूजर्स को सरकारी आईडी दर्ज करनी है और रियल टाइम सेल्‍फी शेयर करनी है, जिससे उम्र वेरिफाई होगी। वेरिफाई होने के बाद कैशबैक अमेजन पे बैलेंस एकाउंट में मिलेगा। इसके बाद Annual प्लान की कीमत घटकर 499 रुपये और तीन महीने के प्लान की कीमत घटकर 164 रुपये हो जाएगी।

Also Read: ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए अपनाएं ये 3 उपाय

अमेजन पे पर आएगा कैशबैक
इस ऑफर्स के तहत यूजर्स को कैशबैक अमेजन पे पर मिलेगा, जिसे यूजर्स अपने मर्जी से इस्तेमाल कर सकता है। Amazon Pay ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से काम करता है। आप इसका इस्तेमाल बिल भुगतान, ऑनलाइन खरीदारी, ऑफलाइन खरीदारी और रिचार्ज आदि के लिए कर सकते हैं।