Jio Fiber का ये है सबसे सस्ता प्लान, 30 दिन तक मिलेगी मुफ्त सेवा
आज हम आपको जियो फाइबर के कुछ ऐसे प्लान्स बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए बड़े ही उपयोगी साबित होंगे। साथ ही इनमें 30 दिन तक मुफ्त सेवा भी मिलेगी। जियो फाइबर का शुरुआती प्लान 399 रुपये का है।

Jio Fiber के बाजार में ढेरों प्लान्स हैं, जिसके कारण कई बार कस्टमर्स असमंजस में पड़ जाते हैं लेकिन आज हम आपको जियो फाइबर के कुछ ऐसे प्लान्स बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए बड़े ही उपयोगी साबित होंगे। साथ ही इनमें 30 दिन तक मुफ्त सेवा भी मिलेगी। जियो फाइबर का शुरुआती प्लान 399 रुपये का है, जिसकी वैधता 30 दिन है।
Jio Fiber प्लान की शुरुआती कीमत 399 रुपये है। कंपनी का दावा है कि वह अपने हर यूजर्स को ट्रूली अनलिमिटेड डेटा देने वाली है। हालांकि, हाई-स्पीड डेटा की सीमा होगी। जियो ने कहा है कि ये प्लान सिमेट्रिक स्पीड के साथ आएंगे। यानी डाउनलोड स्पीड और अपलोड स्पीड एक समान होने वाला है। ऐसा पहले नहीं था।
Jio Fiber trial offer
Jio Fiber की ओर से नए ग्राहकों को नो कंडीशन 30 डे फ्री ट्रायल ऑफर दिया जाएगा। ट्रायल के दौरान ग्राहकों को 13 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा वॉयस कॉलिंग सुविधा भी होगी। जियो का कहना है कि 30 दिन फ्री टायल ऑफर सभी नए ग्राहकों के लिए है। अगर यूजर को सर्विस नहीं पसंद आती है तो टेलीकॉम कंपनी बिना कोई सवाल पूछे सर्विस वापस ले लेगी। ओटीटी ऐप्स की सूची में Disney+ Hotstar, JioCinema, Zee5, Sony Liv, Voot, Alt Balaji, Sun NXT, Shemaroo, Lionsgate Play और Hoichoi शामिल हैं।
Jio Fiber new plans
जियो की वेबसाइट पर Jio Fiber प्लान्स की शुरुआती कीमत 399 रुपये है और सबसे महंगा प्लान 3,499 रुपये का है। नए जियो फाइबर प्लान 399 रुपये, 699 रुपये, 999 रुपये, 1,499 रुपये, 2,499 रुपये और 3,999 रुपये के हैं। 8499 रुपये का प्लान भी उपलब्ध था।
Also Read: 4000 रुपये से कम में पाएं ऐप्पल जैसी स्मार्टवॉच
399 रुपये वाले Jio Fiber Bronze Plan में 30 एमबीपीएस की स्पीड से ‘ट्रूली अनलिमिटेड डेटा’ मिलेगा। साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉल सुविधा भी होगी। साथ ही 699 रुपये वाले जियो फाइबर प्लान में 100 एमबीपीएस तक की स्पीड मिलेगी। साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा होगी। 399 रुपये और 699 रुपये वाले प्लान में किसी भी ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन नहीं दिया जा रहा है।
Also Read: 3 उपाय को करें फॉलो कभी नहीं होंगे ऑनलाइन ठगी के शिकार
999 Rs Jio Fiber Gold Plan में 150 एमबीपीएस तक की स्पीड से डेटा मिलेगा। अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा होगी। इसके अलावा 1,000 रुपये का 14 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त होगा, जिसकी कीमत करीब एक हजार रुपये से आसपास है।। ग्राहकों को 1,499 रुपये का जियो फाइबर डायमंड प्लान में 300 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगा। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा के साथ 1,500 रुपये का 15 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।