Amazon Great Indian Sale 2020: अमेजन इंडिया पर 19 जनवरी से ग्रेट इंडियन सेल का आयोजन किया गया है। Amazon Sale 22 जनवरी 2020 तक लाइव रहेगी। अमेजन सेल में टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर 60 प्रतिशत तक की छूट, स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। अमेजन के अलावा Flipkart पर और Xiaomi की आधिकारिक साइट मी डॉट कॉम पर भी Republic Day Sale लाइव है।
अमेजन पर चल रही सेल में केवल स्मार्टफोन्स पर ही नहीं बल्कि Amazon Prime Membership को भी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया गया है। अमेजन प्राइम मेंबरशिप के लिए पहले दो प्लान उपलब्ध थे, पहला वार्षिक प्लान जिसकी कीमत 999 रुपये है, वहीं मंथली प्लान की कीमत 129 रुपये है। मंथली और वार्षिक प्लान के अलावा Amazon पर तीन महीने वाले प्राइम मेंबरशिप प्लान को भी लिस्ट किया गया है।
Amazon Prime मेंबरशिप के मंथली प्लान का शुल्क 129 रुपये है तो इस हिसाब से तीन महीने के प्लान का शुल्क 387 रुपये हुआ। लेकिन अभी तीन महीने वाले प्लान को डिस्काउंट के बाद 329 रुपये में अमेजन इंडिया पर लिस्ट किया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि अमेजन ने इस बात का जिक्र नहीं किया है कि यह वन-टाइम ऑफर है या फिर सेल समाप्त होने के बाद भी तीन महीने के मेंबरशिप प्लान को डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।

अमेज़न सेल के लिए OnePlus 7T, Xiaomi Redmi Note 8 Pro, Apple iPhone XR समेत कई स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की गई है। Amazon Sale के लिए SBI के साथ हाथ मिलाया गया है, एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल 2020 में लेटेस्ट और टॉप-सेलिंग स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। छूट के बाद OnePlus 7T को 34,999 रुपये (एमआरपी 37,999 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। वहीं, वनप्लस 7टी प्रो को 51,999 रुपये (एमआरपी 53,999 रुपये) में बेचा जा रहा है, बता दें इस मॉडल की कीमत में 2,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है। Amazon Sale में स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारी सेल कॉपी वाली खबर को पढ़ें।