Amazon India Prime Day Sale 2023: ऐमजॉन प्राइम डे सेल 15 जुलाई को शुरू होगी। दिग्गज टेक कंपनी ने अपनी मोस्ट-अवेटेड सेल के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब ई-कॉमर्स साइट पर प्राइम डे सेल में मिलने वाले आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट की जानकारी शेयर की जा रही है। सेल 15 जुलाई से शुरू होकर 16 जुलाई तक चलेगी। ऐमजॉन पर गलती से उन तीन स्मार्टफोन के दाम का खुलासा कर दिया गया जो जल्द ही देश में लॉन्च होने वाले हैं।

Moto Razr 40, iQOO Neo 7 Pro और Realme Narzo 60 स्मार्टफोन पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं। हालांकि, अब ऐमजॉन ने इन स्मार्टफोन की कीमतों को हटा दिया है और दाम की जगह लॉन्च डेट का जिक्र किया है।

मोटोरोला के बहु-प्रतीक्षित स्मार्टफोन मोटो रेज़र 40 (Moto Razr 40) स्मार्टफोन के बारे में लगातार जानकारी सामने आ रही है। Amazon Prime Day Sale के पेज फोन की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये बताई गई थी।

बात करें iQOO Neo 7 Pro की तो इस बहु-प्रतीक्षित फोन की कीमत भी सामने आ गई है। प्राइम डे सेल पेज पर इस डिवाइस को 33,999 रुपये के दाम के साथ लिस्ट किया गया था। वीवो के सब-ब्रैंड iQOO को किफायती दाम पर हाई-ऐंड फीचर्स के लिए जाना जाता है। नियो 7 प्रो में पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स और एडवांस्ड गेमिंग फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

रियलमी की पॉप्युलर नार्जो सीरीज के आने वाले Realme Narzo 60 स्मार्टफोन के नए एडिशन की भी कीमत पता चल गई है। इस बजट स्मार्टफोन को 17,999 रुपये में लिस्ट किया गया था।

हालांकि, ऐमजॉन ने गलती से लिस्ट हुईं इन कीमतों को तुरंत लॉन्च डेट से रिप्लेस कर दिया। लेकिन अब मोटो रेज़र 40, आईक्यू नियो 7 प्रो और रियलमी नार्जो 60 स्मार्टफोन के दाम से यह अंदाजा तो लग ही गया है कि ये फोन किस प्राइस कैटिगिरी में आएंगे।

आपको बता दें कि Motorola Razr 40 को भारत में 3 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। जबकि iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन को 4 जुलाई और नार्जो 60 को 6 जुलाई को पेश किया जाएगा।