Amazon Prime Day 2023: प्राइम डे सेल 2023 की शुरुआत 15 जुलाई से शुरू होगी। 15 जुलाई से ऐमजॉन प्राइम यूजर्स स्मार्टफोन, हेडफोन, पावर बैंक, स्मार्टवॉच आदि इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ खरीद सकेंगे। अगर आप आने वाली सेल में Samsung, Realme, Motorola, iQOO, Nokia जैसे ब्रैंड के फोन खरीदना चाहते हैं तो बढ़िया मौका है। जानें Prime Day 2023 Sale में किन बजट फोन को ऑफर में लिया जा सकता है।

नोकिया सी12 (Nokia C12)

नोकिया सी12 एक बजट डिवाइस है जो ऐंड्रॉयड 12 पर चलता है। इस फोन में 2 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। अगर आप सिंगल चार्ज में एक या दो दिन तक चलने वाला स्मार्टफोन चाहतें हैं तो Nokia C12 एक बढ़िया विकल्प है। बैंक ऑफर्स के साथ नोकिया सी12 स्मार्टफोन 5,129 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है।

रेडमी ए2 (Redmi A2)

अगर आप कम दाम में बढ़िया फीचर्स वाली सेकंडरी डिवाइस चाहते हैं तो Redmi A2 के बारे में सोच सकते हैं। रेडमी ए2 में मीडियाटेक हीलियो G36 चिपसेट दिया गया है और इसमें IPS LCD डिस्प्ले मिलती है। रेडमी का यह फोन ऐंड्रॉयड गो के साथ आता है। फोन के बेस वेरियंट में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। डिवाइस को प्राइम डे 2023 में 5,699 रुपये की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी एम34 (Samsung Galaxy M34)

सैमसंग ने हाल ही में अपना लेटेस्ट मिड-रेंज फोन Galaxy M34 लॉन्च किया था। सैमसंग का यह फोन कंपनी के Exynos 1280 चिपसेट के साथ आता है। हैंडसेट में 120 हर्ट्ज़ AMOLED स्क्रीन दी गई है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी है। इस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। Samsung Galaxy M34 में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP प्राइमरी रियर कैमरा है। यह स्मार्टफोन 16,999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

रियलमी नार्जो 60 प्रो (Realme Narzo 60 Pro)

रियलमी ने हाल ही में भारत में नार्जो सीरीज के नए स्मार्टफोन Narzo 60 और Narzo 60 Pro लॉन्च किए थे। नार्जो 60 प्रो 30,000 रुपये से कम में 1टीबी इंटरनल स्टोरेज ऑफर करने वाला पहला फोन है। हैंडसेट को वीगन लेदर बैक फिनिश और डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है लेकिन बैंक ऑफर्स के साथ हैंडसेट डिस्काउंट पर मिल जाएगा। रियलमी इस लेटेस्ट डिवाइस को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 6 महीने की अतिरिक्त वारंटी मिलेगी।

आईक्यू नियो 7 प्रो (iQOO Neo 7 Pro)

आईक्यू ने हाल ही में भारत में iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ आने वाला देश का सबसे सस्ता फोन है। Prime Day सेल में यह हैंडसेट 33,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। ऐसा पहली बार है कि आईक्यू ने नियो सीरीज में अलग से गेमिंग चिपसेट दिया है। रियलमी की तरह ही आईक्यू भी प्री-बुक करने पर डिवाइस पर एक साल की अतिरिक्त वारंटी दे ही है।