Amazon Prime Day 2019 Sale: ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन (Amazon) ने अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अमेजन प्राइम डे सेल शुरू कर दी है। सेल अगले 48 घंटों यानी 16 जुलाई सुबह 12 बजे तक चलेगी। इस सेल के जरिए खरीदार विभिन्न कैटेगरी में भारी डिस्काउंट के साथ अच्छा कैशबैक पा सकते हैं। ऐसे में हम आपको ऐसी कुछ चुनिदां कंपनी जैसे एप्पल, सैमसंग, हुवेई की डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी खरीद पर अमेजन भारी छूट ऑफर कर रहा है।
आईफोनXR पर भारी छूट
अमेजन ने नए स्मार्टफोन आईफोनXR पर भारी छूट देने की पेशकश की है। यानी अगर आप इन 48 घंटे के भीतर यह डिवाइस खदीरते हैं तो 64 जीबी इंटरनल मेमोरी वाली यह डिवाइस 26,901 की रुपए की छूट के साथ महज 49,999 रुपए में मिल जाएगी। इसी तरह 128 जीबी इंटरनल मेमोरी में यही डिवाइस खरीदते हैं तो 33 फीसदी की छूट के साथ यह 54,999 रुपए में मिलेगी।
शाओमी की खरीद पर भी मिलेगी शानदार छूट
अगर आप कम बजट में अच्छी डिवाइस खरीदने की सोच रहे हैं तो शाओमी के मोबाइल आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं। अमेजन ने xiaomi mi a2 की खरीद पर शानदार ऑफर पेश किया है। ऑफर के तहत 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मेमोरी वाले xiaomi mi a2 को महज 9,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाली यही डिवाइस 4,501 रुपए की भारी छूट के साथ महज 15,999 रुपए में मिलेगी।
Samsung Galaxy S10 की खरीद पर भी शानदार ऑफर
नए ऑफर के तहत 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी वाले Samsung Galaxy S10 को 61,900 रुपए में खरीदा जा सकता है। अमेजन इन डिवाइस की खरीद पर 9,100 रुपए की भारी छूट ऑफर की है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत 6,000 रुपए की अतिरिक्त छूट का लाभ अलग से उठाया जा सकता है।
OnePlus 6T पर 11,000 रुपए की छूट
अमेजन ने OnePlus 6T की खरीद पर 11,000 रुपए की छूट देने की पेशकश की है। छूट मिलने के बाद इस डिवाइस की कीमत 26,999 रुपए रह जाएगी। यह डिवाइस 6जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल मेमोरी में उपलब्ध है।
LG के V40 पर 16,010 रुपए की छूट
अमेजन ने एलजी की शानदार डिवाइस V40 पर भी भारी छूट देने की पेशकश की है। 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी वाली इस डिवाइस को छूट मिलने के बाद 43,990 रुपए में खरीदा जा सकता है।