ऐमजॉन ने आज (11 सितंबर 2025) अपनी सुपर फास्ट 10 मिनट की अल्ट्रा फास्ट डिलीवरी सर्विस ‘Amazon Now’ के विस्तार की घोषणा की है। बेंगलुरु, दिल्ली के बाद अब मुंबई के चुनिंदा इलाकों के ग्राहक रोजमर्रा की जरूरत की हज़ारों चीजें सिर्फ कुछ मिनटों में घर पर मंगा सकते हैं। इन तीनों शहरों में फास्ट डिलीवरी के लिए कंपनी ने 100 से ज्यादा माइक्रो फुलफिलमेंट सेंटर खोले हैं और साल के आखिर तक कंपनी और भी ऐसे सैकड़ों सेंटर्स खोलने जा रही है। इस सर्विस में यूजर्स को किराने का सामान, पर्सनल केयर, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज, छोटे अप्लायंसेस, बच्चों के सामान, पेट सप्लाईज और त्योहारों से जुड़ी लास्ट मिनट की जरूरतें जैसी चुनिंदा चीजें मिलेंगी।
कैसे काम करती है Amazon Now सर्विस?
आपको बता दें कि Amazon Now की चलाने में माइक्रो फुलफिलमेंट सेंटर्स की प्रमुख भूमिका है। ये सेंटर्स ग्राहकों के पास ही बनाए गए हैं। आधुनिक तकनीकी से लैस ये छोटे आकार के सेंटर्स सुपर फास्ट डिलीवरी के लिए ही डिजाइन किए गए हैं। इन्हें ऐसी जगहों पर स्थापित किया गया है ताकि ग्राहकों के घर के पास ही सारा जरूरी सामान मौजूद रहे।
AI बनाम इंसान: मस्क का दावा- 2026 तक इंसानों से ज्यादा स्मार्ट हो जाएगा एआई, मशीन होगी ज्यादा तेज
इन सेंटर्स में लगी हुई अत्याधुनिक इनवेंटरी सिस्टम मौजूद है, जो इस बात पर निगरानी रखता है कि आस-पास के इलाके में किस चीज की कितनी मांग है। ऐमजॉन ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए इन सेंटर्स को बनाया है। इससे ऑर्डर देने से लेकर बस कुछ मिनटों में घर तक सामान पहुंचाने तक का पूरा अनुभव बेहद आसान और तेज हो गया है।
आपके इलाके में Amazon Now सर्विस है या नहीं?
ऐमजॉन नाउ अब बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के और भी इलाकों में अपनी सर्विस का विस्तार करेगा और आने वाले महीनों में दूसरे शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा। अपने पिन कोड पर यह सेवा उपलब्ध है या नहीं, यह पता करने के लिए Amazon.in ऐप पर जाएं और ऊपर बने बैनर पर ‘10 mins’ के आइकन पर क्लिक करें।
Google AI Plus Subscription: गूगल ने लॉन्च किया सबसे सस्ता Gemini प्लान, ChatGPT Go को देगा टक्कर
इस नई शुरुआत के बारे में बात करते हुए, ऐमजॉन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री मैनेजर समीर कुमार ने कहा: “हमने इसी साल की शुरुआत में अमेजन नाउ की शुरुआत बेंगलुरु से की थी, जहां हम जरूरत का सामान सिर्फ 10 मिनट में पहुंचा रहे हैं। ग्राहकों का रिस्पॉन्स हमारी उम्मीदों से भी कहीं ज़्यादा रहा है। हर दिन होने वाले ऑर्डर हर महीने 25% बढ़ रहे हैं और प्राइम मेंबर्स इस सर्विस का इस्तेमाल शुरू करने के बाद पहले से तीन गुना ज़्यादा शॉपिंग कर रहे हैं। इस सफलता को देखते हुए, हमने 100 से ज़्यादा माइक्रो फुलफिलमेंट सेंटर खोले हैं और बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में अब सैकड़ों नए फुलफिलमेंट सेंटर खोलने की योजना है। अपने मजबूत ऑपरेशन्स इंफ्रास्ट्रक्चर की बदौलत, त्योहारों के सीजन की शुरुआत के साथ, हम ग्राहकों को एक विशाल संग्रह में से ग्राहकों की पसंद की चीज़ें चुनकर, और भी तेज और सुविधाजनक शॉपिंग का अनुभव दे पा रहे हैं। हम जरूरत का सामान मिनटों में, किराना और 40,000 से ज़्यादा आइटम कुछ घंटों में, और लाखों अन्य चीजें अगले ही दिन या उसी दिन डिलीवर कर रहे हैं।”