Amazon Great Summer Sale 2023: Amazon पर 4 मई 2023 से नई ऑनलाइन सेल शुरू होगी। Aamazon Great Summer Sale के दौरान ऐमजॉन पर रियलमी, सैमसंग, ऐप्पल, आईक्यू जैसे स्मार्टफोन को छूट पर उपलब्ध कराया जाएगा। ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर प्राइम मेंबर्स को सेल शुरू होने से 12 घंटे पहले अर्ली एक्सेस और 250 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल जाएगा। ICICI और कोटक बैंक कार्ड के जरिए शॉपिंग करने पर यूजर्स 10 प्रतिशत तक की छूट पा सकेंगे। हम आपको बता रहे हैं सेल में डिस्काउंट पर मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन डील के बारे में…

Redmi Note 12 5G

जनवरी 2023 में लॉन्च हुआ Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन की परफॉर्मेंस ठीकठाक है और चार्जिंग स्पीड भी बढ़िया है। और कीमत के लिहाज से बिल्ड क्वॉलिटी भी मजबूत है।

अगर आप हर दिन परफॉर्म होने वाले कामों के लिए एक फोन चाहते हैं तो रेडमी नोट 12 5जी एक पर्फेक्ट ऑप्शन है। सीधे सूरज की रोशनी में फोन को इस्तेमाल करना आसान है। हालांकि, कैमरा परफॉर्मेंस औसत है। 15,249 रुपये में रेडमी का यह फोन एक बढ़िया ऑप्शन है।

Realme Narzo 50 Pro

रियलमी नार्ज़ो 50 प्रो स्मार्टफोन, 20000 रुपये से कम में बढ़िया बिल्ड क्वॉलिटी और परफॉर्मेंस वाला फोन है। अगर आपको फोन में ये दोनों क्वॉलिटी चाहिए तो रियलमी का यह हैंडसेट एक बढ़िया ऑप्शन है।

Realme Narzo 50 Pro डाइमेंसिटी 920 चिपसेट के साथ आता है। बेंचमार्क में यह फोन Nothing Phone (1) की तरह ही परफॉर्म करता है। स्मार्टफोन में साइड पर एक नॉच, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में AMOLED स्क्रीन और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स हैं। 18,749 रुपये की कीमत में उपलब्ध होने वाला रियलमी का यह फोन इस प्राइस सेगमेंट में बेस्ट फोन में से एक है।

iQOO Neo 6

आईक्यू नियो 6 दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करने वाला फोन है और पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। और गेमिंग सेशन या हैवी वर्कलोड के दौरान भी हैंग नहीं होता। फोन में कैमरा स्पेसिफिकेशन्स भी शानदार हैं।

प्लास्टिक बैक पैनल के साथ आने वाले आईक्यू नियो 6 की कीमत 23,999 रुपये है। और परफॉर्मेंस, डिस्प्ले, कैमरा व स्पीकर्स जैसे सभीडिपार्टमेंट में बढ़िया परफॉर्म करता है।

OnePlus 10R

वनप्लस 10R में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 Max प्रोसेसर दिया गया है। बता दें कि पिछले साल (2022) आया यह मीडियाटेक का फ्लैगशिप प्रोसेसर है।

OnePlus 10R में शानदार डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल कैमरा और OxygenOS 12 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 29,999 रुपये में वनप्लस 10R उन यूजर्स के लिए पर्फेक्ट है जो पावरफुल परफॉर्मेंस वाला मिड-रेंज डिवाइस चाहते हैं और अगले कुछ साल तक इसे चलाना चाहते हैं।

Xiaomi 12 Pro

अगर आप 50,000 रुपये से कम में बढ़िया कैमरा सेटअप वाला फोन खरीदने की कोशिश कर रहे हैं तो Xiaomi 12 Pro एक बढ़िया ऑप्शन है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट के साथ आता है। और इसमे 50 मेगापिक्सल के तीन सेंसर दिए गए हैं।

शाओमी के इस फ्लैगशिप फोन में बढ़िया डिजाइन, प्रीमियम बिल्ड क्वॉलिटी समेत पावरफुल फीचर्स दिए गए हैं। लेकिन बैटरी क्षमता कम है पर 120W फास्ट चार्जिंग यह कमी पूरी कर देती है। अगर आपका बजट 40,000 रुपये से कम है तो Xiaomi 12 Pro बाजार में खरीदने के लिए बेस्ट फोन में से एक है। सेल में यह हैंडसेट 42,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।