Best smartphone deals: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Amazon Republic Day Sale 2023 में बढ़िया मौका है। ऐमजॉन रिपब्लिक डे सेल में Realme, iQOO, Redmi, OnePlus जैसे ब्रैंड के हैंडसेट को छूट पर लिया जा सकता है। सेल में कई ऐसे बजट फोन को सस्ते में लिया जा सकता है जो कम दाम में पावरफुल फीचर्स ऑफर करते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कम दाम में मिलने वाले टॉप-5 स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ…
Realme Narzo 50
रियलमी नार्ज़ो 50 एक बजट डिवाइस है जिसे फरवरी में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन में 6.6 इंच IPS LCD स्क्रीन है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन पर दिए पंच-होल कटआउट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G96 चिपसेट मौजूद है। हैंडसेट में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और डेप्थ सेंसर व 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 3.0 के साथ आता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है।
डिवाइस को 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन फिलहाल ऐमजॉन पर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के तहत इसे 9,999 रुपये में लेने का मौका है।
iQOO Z6 Lite
आईक्यू ज़ेड सीरीज में हमेशा ही बजट दाम पर बढ़िया परफॉर्मेंस वाले फोन लॉन्च किए जाते रहे हैं। iQOO Z6 Lite को लेकर दावा किया जाता है कि स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला फोन है। बता दें कि यह एक 5जी चिपसेट है। स्मार्टफोन में 6.58 इंच डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापक्सल का फ्रंट सेंसर भी मौजूद है।
रिपब्लिक डे सेल के तहत आईक्यू के इस फोन को 12,999 रुपये में लिया जा सकता है।
Redmi 10A
रेडमी 10ए में हीलियो जी25 प्रोसेसर दिया गया है, यह मीडियाटेक का एंट्री-लेवल प्रोसेसर है। फोन में 6.53 इंच एचडी+ (720 x 1,600 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में स्क्रीन पर वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दी गई है। हैंडसेट में रियर पर 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है और डाइमेंशन
164.9 × 77.07 x 9 मिलीमीटर है।
रिपब्लिक डे सेल के तहत डिवाइस को 8,299 रुपये में खरीदा जा सकता है।
OnePlus Nord CE 2 Lite
वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट भले ही करीब सालभर पुराना फोन है लेकिन किफायती दाम में बेस्ट फीचर्स ऑपर करता है। OnePlus Nord CE 2 Lite में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है जो 5G क्षमता के साथ आता है। डिस्प्ले में 6.59 इंच स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में रियर पर 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
वनप्लस के इस फोन को 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और अब रिपब्लिक डे सेल में इसे 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।