Realme 10 4G Sale in india: Realme ने हाल ही में भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था। रियलमी 10 4G कंपनी का नया हैंडसेट है और यह 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर देश में उपलब्ध कराया गया है। नए Realme 10 4G में 90 हर्ट्ज़ AMOLED डिस्प्ले, हीलियो G99 चिपसेट और 33W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अब रियलमी के इस फोन की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। आपको बताते हैं नए फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Realme 10 4G price, offers
रियलमी 10 4जी के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट वाले फोन को 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 16,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर के तहत ICICI बैंक, सिटी बैंक और HDFC बैंक कार्ड के साथ 4 जीबी रैम वेरियंट पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी। यह फोन रियलमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Realme 10 4G specifications
रियलमी के नए बजट फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और रियर पर एलईडी फ्लैश मिलते हैं। फोन में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
Realme 10 4G में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 4 जीबी व 8 जीबी रैम विकल्प मिलते हैं। स्मार्टफोन को 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ खरीदा जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 33W चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
रियलमी 10 4जी में 6.4 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। डिवाइस ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 के साथ आती है और इसमें Always On Display (AOD) फीचर मौजूद है।
Realme 10 4G स्मार्टफोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर, ड्यूल 4G VoLTE, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1 और NFC फीचर दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 159.9 x 73.3 x 7.95 मिलीमीटर और वज़न करीब 178.5 ग्राम है। फोन को क्लैश व्हाइट और रश ब्लैक कलर में लिया जा सकता है।