फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है और COVID 19 के चलते बाहर खरीदारी करने जाना भी सुरक्षति नहीं है। त्योहारी सीज़न में हर साल की तरह इस बार भी सेल लगने वाली है और ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart अपनी सेल लेकर आ रही हैं। बता दें की फिलहाल Amazon The Great Indian Sale और Flipkart The Big Billion Day Sale की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।
तारीखों का ऐलान तो बेशक अभी नहीं हुआ लेकिन अमेज़न द ग्रेट इंडियन सेल और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के लिए अलग से पेज़ तैयार कर लिए गए हैं।
इन कार्ड्स पर मिलेगी 10% की छूट
Amazon Sale में ग्राहक यदि एचडीएफसी बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करते हैं तो 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। होम एप्लायंसेज, स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन्स की खरीदी पर 13000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी होगा। अमेज़न ने वादा किया है की मोबाइल एंड एक्सेसरीज़ पर never before prices मिलेंगे।
वहीं, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एक्सेसरीज़ पर rock bottom prices मिलेंगे। अमेज़न की हर सेल की तरह इस सेल का भी आगाज़ Amazon Prime मेंबर्स के लिए कुछ घंटों पहले हो जाएगा। Echo, Fire TV Stick और किंडल डिवाइस पर भी डिस्काउंट मिलेगा।
Flipkart Sale
अमेज़न प्राइम की तरह फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए भी सेल कुछ घंटे पहले शुरू होगी। फ्लिपकार्ट ने Big Billion Day Sale के लिए एसबीआई से हाथ मिलाया है।
32 inch Android Tv: Flipkart पर इन नॉन-चाइनीज Smart Tv मॉडल्स पर मिल रही 31% तक की छूट, देखें लिस्ट
इसका मतलब बिल का भुगतान अगर सेल के दौरान एसबीआई डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड के जरिए किया जाएगा तो 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Paytm के जरिए ट्रांजैक्शन करने पर सुनिश्चित कैशबैक भी मिलेगा।
Aadhaar Card Address Update: घर बैठे ऑनलाइन हो जाएगा पता अपडेट, ये स्टेप्स आएंगे आपके काम
Flipkart का दावा है की ग्राहकों को सेल के दौरान स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर्स दिए जाएंगे और इनमें 1 रुपये में मोबाइल प्रोटेक्शन और एक्सचेंज ऑफर्स आदि शामिल होंगे।
Flipkart पर टीवी, एल्यांसेज, इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज़ पर 80 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। सेल के दौरान Maha price drop सेक्शन भी है और इस सेक्शन में मिलने वाले प्रोडक्ट्स पर 20 प्रतिशत की एक्सट्रा छूट मिलेगी।