Aadhaar Card Address Update: ऐसे कराएं घर बैठे आधार में एड्रेस अपडेट, जानें ऑनलाइन तरीका
How to update Address in Aadhaar Card: आप भी घर बैठे आधार कार्ड में पता करना चाहते हैं अपडेट तो UIDAI वेबसाइट पर जाकर ऐसे कराएं एड्रेस अपडेट, ये स्टेप्स आएंगे आपके काम।

Update Address in Aadhaar card: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण और जरूरी दस्तावेज है। कई ऐसे काम हैं जिन्हें बगैर आधार कार्ड के कर पाना संभव नहीं है। कई बार स्थिति ऐसी होती है की व्यक्ति अपना घर नौकरी के वज़ह से या फिर अन्य किसी कारण से बदलता है तो ऐसे में Aadhaar Card में पता अपडेट करना जरूरी होता है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की आधार कार्ड में पता अपडेट कराने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है, जी हां हम आज आपको बताएंगे की कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड में पता आसानी से अपडेट करा सकते हैं। UIDAI अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नागरिकों को ऑनलाइन एड्रेस अपडेट करने की सुविधा देता है।
Update Address in Aadhaar card online
1) सबसे पहले तो आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
2) आपको होमपेज़ पर माय आधार (My Aadhaar) सेक्शन नज़र आएगा।
3) माय आधार पर क्लिक करने के बाद आपको अपडेट योर आधार में अपडेट योर एड्रेस ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा।

4) इसके बाद आपके सामने एक नया पेज़ खुलेगा और यहां आपको Proceed to Update Address पर क्लिक करना होगा।

5) जैसे ही आप अपडेट एड्रेस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको 12 अंकों वाला आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालने को कहा जाएगा।
6) आधार कार्ड और कैप्चा कोड डालने के बाद नीचे दिखाई दे रहे सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
इसके बाद Aadhaar card से जुड़े आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, ओटीपी डालने के बाद लॉग-इन बटन पर क्लिक करें।
लॉग-इन करने के बाद आपके सामने दो विकल्प मिलेंगे, पहला एड्रेस प्रूफ के जरिए अपडेट करें पता और दूसरा सिक्रेट कोड के जरिए अपडेट करें पता।

जैसे ही आप Update Address Online पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने मौजूदा पता दिखाई देगा। नीचे आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी, यहां आपको प्रूफ ऑफ एड्रेस में जो नया पता है उसकी जानकारी डालें, इसे भरने के बाद आप प्रीव्यू करके भी देख सकते हैं।
E Aadhaar Card: 8 डिजिट के पासवर्ड से खुलती है PDF फाइल, ऐसे करें ओपन
सबमिट करने के बाद आपको एड्रेस प्रूफ की ऑरिजनल स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं की ऑनलाइन एड्रेस अपडेट के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ मान्य हैं।
अगर सभी डिटेल्स आपने सही से भर दी हैं तो रिक्वेस्ट सबमिट करें। जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो 14 डिज़िट का URN (अपडेट रिक्वेस्ट नंबर) जेनरेट होगा।
आप इस यूआरएन का इस्तेमाल आधार एड्रेस अपडेट स्टेटस चेक करने के लिए कर सकते हैं। आधार कार्ड एड्रेस अपडेट होने के बाद आप इसे डाउनलोड या फिर इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।