Aamzon Great Indian Festival Sale की शुरुआत 8 अक्टूबर से होगी। ई-कॉमर्स साइट पर लगातार स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली डील और डिस्काउंट का खुलासा किया जा रहा है। ऐमजॉन इंडिया पर मोस्ट-अवेटेड iPhone Deals की जानकारी आखिरकार दे दी गई है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि iPhone 13 को अब तक के सबसे कम दाम 40,000 रुपये से कम में उपलब्ध कराया जाएगा।

इसके साथ ही MacBook Air की कीमत में भी बड़ी कटौती की गई है और इसे 69,990 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।

iPhone 13 Offers

आईफोन 13 को भारत में 2021 में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। पिछले कुछ महीनों के दरान इस हैंडसेट की कीमत में बड़ी कटौती की गई है। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में फोन को 40,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा। हाल ही में iPhone 15 लॉन्च होने के बाद ऐप्पल ने आधिकारिक तौर पर आईफोन 13 की कीमत 59,900 रुपये कर दी है।

लेकिन ध्यान रहे कि अगर आप 40,000 रुपये से कम में iPhone 13 लेना चाहते हैं तो आपको SBI Bank कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर आप 39,999 रुपये से कम की प्रभावी कीमत में इस आईफोन को ले सकेंगे।

iPhone deal
ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आईफोन को 39,999 रुपये से कम दाम में खरीदा जा सकेगा।

MacBook Air M1 के दाम में भारी कटौती

इसी तरह MacBook Air M1 को ऐमजॉन पर 69,990 रुपये में उपलब्ध करा दिया गया है। इस दाम के साथ भारत में यह सबसे किफायती Apple Silicon पावर्ड मैकबुक बन गया है। ऐप्पल मैकबुक एयर के बेस मॉडल में 8GB रैम, 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। ऐप्पल के इस मैकबुक में 8-core CPU और 7-core GPU के साथ Apple M1 चिपसेट दिया गया है। गौर करने वाली बात है कि इस मैकबुक को भारत में 92,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया था।

MacBook Air में फैनलेस डिजाइन के साथ पैसिव कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इस नोटबुक में प्रीमियम मेटल यूनिबॉडी डिजाइन मिलती है। यह लैपटॉप Touch ID, सिसर की मैकनिज्म वाले नए कीबोर्ड के साथ आता है। इस मैक में 2K रेजॉलूशन डिस्प्ले भी है जो 720पिक्सल वेबकैम आता है। अगर आप नए अफॉर्डेबल मैकबुक की तलाश में हैं तो M1 MackBook Air निश्चित तौर पर एक बढ़िया च्वॉइस है।