Amazon Great Freedom Festival Sale begins: ऐमजॉन पर आज (3 अगस्त) दोपहर 12 बजे Great Freedom Festival Sale का आगाज हो गया। अभी Prime मेंबर्स ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का फायदा उठा सकते हैं। नॉन-प्राइम मेंबर्स के लिए सेल 4 अगस्त से शुरू होगी। ई-कॉमर्स दिग्गज इस सेल में SBI Credit Card के जरिए खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। Great Freedom Festival सेल 8 अगस्त से शुरू होगी। सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, होम अप्लायंसेज और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। हम आपको बता रहे हैं सेल में मिल रहीं टॉप-स्मार्टफोन डील्स के बारे में…
Amazon Great Freedom Festival Sale ऑफर्स
OnePlus Nord 3: 32,999 रुपये
वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफन को पिछले महीने (जुलाई 2023) में भारत में लॉन्च किया गया है। Amazon Great Freedom Festival Sale में इस स्मार्टफोन को 32,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर, 8GB तक रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी फोन में दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। वनप्लस का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13 के साथ आता है। स्मार्टफोन में 6.74 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
Samsung Galaxy S20 FE 5G: 26,999 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी एस20 एक 5G स्मार्टफोन है। इस हैंडसेट को 1000 रुपये कूपन डिस्काउंट के साथ लिया जा सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया था।
Samsung Galaxy S20 में 12 मेगापिक्सल ड्यूल पिक्सल OIS वाइड रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल OIS टेली कैमरा और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरे दिए गए हैं। हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 6.5 इंच इनफिनिटी-O सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है।
Realme narzo 50i Prime: 7,699 रुपये
रियलमी नार्जो 50i प्राइम स्मार्टफोन में 4 जीबी रै मव 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को 1 टीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। हैंडसेट में Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
रियलमी के इस हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Oppo F23 5G: 22,499 रुपये
ओप्पो एफ23 5जी स्मार्टफोन को सेल में 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट में 6.72 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। Oppo F23 5G को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है।
ओप्पो के इस फोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13.1 स्किन दी गई है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 5G प्रोसेसर मिलता है। ओप्पो का यह फोन 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप है।
Itel S23: 8,499 रुपये
आईटेल एस23 स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 16 जीबी तक रैम को Memory Fusion फीचर के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल AI ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है।
आईटेल के इस हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 6.6 इंच एचडी+ IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है।