फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है और सबसे ज्यादा खरीददारी इस दौरान ही की जाती है। लोग दिवाली दशहरा और नवरात्र के दौरान जमकर पैसा खर्च करते हैं। ई-कामर्स कंपनियां भी इसका जबरदस्त फायदा उठाते हुए लोगों को इस दौरान एक से बढ़कर एक ऑफर्स देती है। अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कामर्स साइट ने अपनी-अपनी सेल की घोषणा भी कर दी है। इन तमाम ऑफर्स और फायदों के बीच ग्राहकों को सतर्क रहने की भी जरूरत है। इसके पीछे वजह है आपके साथ होने वाली धोखाधड़ी है। ई-कामर्स साइट्स पर जब भी सेल का आयोजन किया जाता है तो आपको ठगने वाले भी ताक में रहते हैं। आज हम इसी के बारे में बात करेंगे कि आखिर कैसे ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान लोग स्कैम का शिकार हो जाते हैं।

1. प्रोडक्ट डिलीवरी के बाद ठगी: आपने ऑनलाइन शॉपिंग की और आपको प्रोडक्ट भी डिलीवर कर दिया गया। आप प्रोडक्ट को पाकर खुश हुए लेकिन उधर आपको ठगने के लिए घात लगाए बैठे धोखेबाज भी चौकन्ना हैं। वह आपको कॉल कर लुभावने ‘लकी ड्रा’ की जानकारी देंगे। आपसे कहा जाएगा कि आपने जो प्रोडक्टर खरीदा है उसपर आपको लकी ड्रा स्कीम के तहत एक कार और 15 लाख रुपए का इनाम दिया जा रहा है। इसके बाद आपसे रजिस्ट्रेशन फीस के लिए कहा जाएगा। अगर आप रजिस्ट्रेशन फीस दे देते हैं तो आप ठगी का शिकार बन जाते हैं।

एंड्रॉयड स्मार्टफोन हो रहा है हैंग या स्लो, ये रहा स्पीड बढ़ाने का सरल और आसान तरीका

2. व्हाट्सएप्प ग्रुप मैसेज: अगर आपको आपके व्हाट्सएप्प पर ग्रुप मैसेज के जरिए बड़े ब्रांड्स पर लुभावने ऑफर्स दिए जाए तो कभी इसपर यकीन न करें। वर्ना आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। धोखाधड़ी करने वाला ग्रुप बनाकर महंगे ब्रांड्स की उत्पादों को बेहद सस्ते दाम में देने की बात कहेंगे और आपसे ऑनलाइन पेमेंट की बात करेंगे। इसके बाद आपको न तो उत्पाद मिलेगा और न ही आपका पैसा।

3. ठगी का शिकार करने के लिए लोग नए-नए तरीके आजमाते हैं। ठग आपको क्रेडिट कार्ड कंपनी की तरफ से फोन कर नए कार्ड का ऑफर देंगे। वह आपसे कहेंगे कि आपका मौजूदा कार्ड ब्लॉक हो सकता है इसलिए कुछ जानकारियां दोबार दर्ज करनी होगी। इसके बाद आपसे आपके मौजूदा कार्ड, आई की जानकारी मांगी जाएगी और जैसे ही आप ये सब बताएंगे आप ठगी का शिकार हो जाएंगे।

4. सेल सीजन के दौरान तथाकथित कंपनी के अधिकारी आपको महंगे घरेलू सामानों पर आकर्षक छूट देने की बात कहते हैं और फिर बुकिंग राशि की मांग की जाती है। इसके बाद खरीदारी की पुष्टि करने के लिए अपने फोन नंबर पर एक लिंक भेजते हैं। इस लिंक के जरिए ही आपको ठगी का शिकार बना लिया जाता है।