Amazon India पर चल रहे Fab Phones Fest का आज (29 नवंबर 2022) आखिरी दिन है। इस सेल का आगाज 26 नवंबर से हुआ था। ऐमजॉन फैब फोन फेस्ट में कई सारे लेटेस्ट स्मार्टफोन पर डील और ऑफर्स मिल रहे हैं। ग्राहक OnePlus, Samsung, Redmi, iQOO, Tecno और Realme जैसे ब्रैंड के स्मार्टफोन पर 40 फीसदी तक छूट पा सकते हैं।

इसके अलावा Amazon Fab Phones Fest में SBI क्रेडिट कार्ड और SBI क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन के जरिए शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। यूजर्स एक्सचेंज ऑफर व 12 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे फायदे भी पा सकते हैं। प्राइम मेंबर्स, Advantage Just for Prime के साथ 20,000 रुपये तक अतिरिक्त बचत भी कर सकते हैं। इनमें 6 महीने तक फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट, HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ 3 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे फायदे शामिल हैं।

Xiaomi Smartphones

Redmi 9A Sport और Redmi 10A स्मार्टफोन को क्रमशः 6,029 और 7,649 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं लेटेस्ट रेडमी ए1 स्मार्टफोन 5,849 रुपये में लिस्ट किया गया है। Redmi Note 11T 5G के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि Xiaomi 11 Lite के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 5000 रुपये के अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर के साथ 19,499 रुपये में लिया जा सकता है। इसके अलावा Redmi 11 Prime 5G, Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro+ और Redmi 10A Sport पर भी बढ़िया डील दी जा रही है।

Samsung Smartphones

Samsung Galaxy M13 स्मार्टफोन का 5जी वेरियंट सेल में 10,999 रुपये की जगह 9,499 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। गैलेक्सी एम53 स्मार्टफोन 22,499 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

iQOO Smartphones

iQOO Z6 5G और iQOO Z6 Pro स्मार्टफोन को 14,999 रुपये और 20,999 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है। आईक्यू ज़ेड6 5जी हैंडसेट 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है।

इसके अलावा सेल में iQOO Z6 Lite और iQOO Z6 44W भी डिस्काउंट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

Tecno Smartphones

Tecno Spark 9 स्मार्टफोन को 7,199 रुपये की कीमत पर फैब फोन फेस्ट में लिया जा सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल रियर ड्यूल कैमरा और ड्यूल फ्लैशलाइट मिलती है। हैंडसेट में मल्टीपल AI मोड जैसे पोर्ट्रेट, HDR, Smile Shot, AI Scene Detection मलते हैं।

Tecno Pop 6 Pro स्मार्टफोन सेल में 5,669 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Realme Smartphones

Realme Narzo 50i स्मार्टफोन 12 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। हैंडसेट को 6,749 रुपये में लिस्ट किया गया है। रियलमी के इस एंट्री-लेवल फोन में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

Realme Narzo 50A और Narzo 50 Pro स्मार्टफोन क्रमशः 9,449 रुपये और 19,799 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

इसके अलावा Amazon Fab Phones Fest में वनप्लस के स्मार्टफोन को सिटी बैंक और वनकार्ड के जरिए 30 नवंबर, 2022 तक छूट में लिया जा सकता है। OnePlus Nord 2T और OnePlus 10 Pro को 27,499 रुपये और 55,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। वनप्लस 10टी स्मार्टफोन 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।