ZTE Axon 40 Ultra Space Edition Launched: ZTE Axon 40 Ultra Space Edition स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। ज़ेडटीई एक्सॉन 40 अल्ट्रा स्पेस एडिशन स्मार्टफोन, मई 2022 में लॉन्च हुए एक्सॉन 40 अल्ट्रा का स्पेशल एडिशन है। नया स्पेशल एडिशन वेरियंट 18 जीबी तक रैम व 1 टीबी तक स्टोरेज के साथ आता है। हैंडसेट को नई डिजाइन के साथ उपलब्ध कराया गया है।
ज़ेडटीई एक्सॉन के बैक पैनल को सेरेमिक मैटेरियल से बनाया गया है जिसके साथ नैनो-कास्टिंग प्रोसेस इंटीग्रेटेड है। याद दिला दें कि यह फोन थर्ड-जेनरेशन अंडर-स्क्रीन कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ आता है। नए ज़ेडटीई एक्सॉन 40 अल्ट्रा स्पेस एडिशन में क्या-कुछ है खास? जानें इसके बारे में सबकुछ…
ZTE Axon 40 Ultra Space Edition specifications
ZTE Axon 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.8 इंच (2480 x 1080 पिक्सल) फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है जो 4nm मोबाइल प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है।
ज़ेडटीई एक्सॉन 40 अल्ट्रा स्पेस एडिशन में 12GB रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 18 जीबी रैम व 1 टीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। हैंडसेट ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। ZTE Axon 40 Ultra Space Edition को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
ZTE के इस लेटेस्ट स्पेशल एडिशन फोन में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MyOS 12 स्किन मिलती है। फोटोग्राफी के लिए ZTE Axon 40 Ultra Space Edition में अपर्चर एफ/1.6, OIS के साथ 64 मेगापिक्सल IMX787 सेंसर, 64 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड IMX787 सेंसर और 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश है और सभी कैमरों से 8K रिकॉर्डिंग की जा सकती है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल अंडर-स्क्रीन सेल्फी कैमरा दिया गया है।
ZTE Axon 40 Ultra Space Edition में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 163.28×73.56×8.41 मिलीमीटर और वज़न करीब 204 ग्राम है। ज़ेडटीई के इस फोन में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6E 802.11 ax, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी और NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ZTE Axon 40 Ultra Space Edition Price
ज़ेडटीई एक्सॉन 40 अल्ट्रा स्पेस एडिशन को ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। फोन के 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 5,898 युआन (करीब 67,200 रुपये) है। वहीं 18 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज की कीमत 7,698 युआन (करीब 87,700 रुपये) है। यह स्मार्टफोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 6 दिसंबर से चीन के लिए उपलब्ध होगा।