Amazon Fab Phones Fest 2021: होली से पहले अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अमेजन की यह सेल आपके लिए बड़ी ही उपयोगी साबित हो सकती है। इस सेल में रेडमी, सैमसंग, वनप्लस, वीवो, ओप्पो और आईफोन तक उपलब्ध हैं। इन फोन पर 40 प्रतिशत तक छूट मिल रही है। यह सेल 25 मार्च तक चलेगी।

अमेजन ने सेल को कई कैटेगरी में बांटा है, जिनमें से प्रमुख हैं बेस्ट बजट स्मार्टफोन, मिड रेंज स्मार्टफोन, प्रीमियम स्मार्टफोन है। साथ ही कंपनी पावर बैंक पर 60 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है, जबकि सेल में TWS इयरफोन को शामिल किया है। इतना ही नहीं कंपनी मोबाइल केस पर भी ऑफर दे रही है।

Amazon Fab Phones Fest 2021: Redmi मोबाइल पर डिस्काउंट

अमेजन रेडमी पर अच्छा डिस्काउंट दे रहा है, रेडमी नोट9 की मूल कीमत 14999 रुपये है लेकिन सेल के दौरान इसे 10999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग और 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है। इसमें 6.53 इंच का डिस्प्ले दिया है।

Redmi 9 4GB+64GB: इस फोन की मूल कीमत 10999 रुपये है लेकिन इसे 8799 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इसमें 5000 एमएएच की बैटरी और 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। इतना ही नहीं अगर आप 6000 एमएएच की बैटरी वाला फोन देख रहे हैं तो रेडमी 9 पावर को खरीद सकते हैं, जिसकी मूल कीमत तो 13999 रुपये दिखाई गई है लेकिन सेल के दौरान इसे 10499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया है।

Amazon Fab Phones Fest 2021: Samsung मोबाइल पर डिस्काउंट

सैमंसग ने हाल ही में भारत में सैमसंग गैलेक्सी ए52 फोन को लॉन्च किया है और अमेजन पर सैमसंग गैलेक्सी ए51 पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। दरअसल, गैलेक्सी ए51 को 21749 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसकी मूल कीमत 28999 रुपये है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है। जबकि सैमसंग गैलेक्सी एम 31एस को की मूल कीमत 22,999 रुपये है लेकिन इसे सेल के दौरान 18,499 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसमें 6.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा।

Amazon Fab Phones Fest 2021:OnePlus स्मार्टफोन

अमेजन के इस सेल में वनप्लस 8टी 5जी को 42,000 रुपये में मिल रहा है और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड या ईएमआई से खरीदने पर 10 प्रतिशत छूट मिलती है। साथ ही 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन है।

Amazon Fab Phones Fest 2021:OPPO स्मार्टफोन

अमेजन की इस सेल में ओप्पो के स्मार्टफोन पर भी ऑफर मिल रहा है, जिसमें ओप्पो ए15 स्मार्टफोन शामिलो हैं। इसकी मूल कीमत 12990 रुपये है लेकिन कंपनी इस फोन को 9990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें एआई ट्रिपल कैमरा और 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन है। साथ ही ओप्पो एफ19 प्रो को 21490 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसकी मूल कीमत 23,999 रुपये है। इसमें 30वाट का वूक फ्लैश चार्जर और प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। साथ ही ओप्पो एफ19 प्रो प्लस 5जी को 25990 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसकी मूल कीमत 29,990 रुपये है। इस फोन में 50वाट का फ्लैश चार्जर मिलेगा।

Amazon Fab Phones Fest 2021:Vivo स्मार्टफोन

अमेजन की इस सेल में वीवो के स्मार्टफोन भी सस्ते में खरीदे जा सकते हैं। वीवी वी 20एसई को 19990 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसकी मूल कीमत 24990 रुपये बताई गईहै। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। वीवो वाई 51 पर की मूल कीमत 21,999 रुपये है, जबकि सेल में इसे 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है।

Amazon Fab Phones Fest 2021:Iphone स्मार्टफोन

अगर आप आईफोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो अमेजन आईफोन 11 प्रो मैक्स को 94900 रुपये में बेच रहा है। इसमें 6.5 इंच का रेटिना डिस्प्ले दिया है, जबकि 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। साथ ही इसमें ए13 बायोनिक चिप दी हुई है।