साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। साइबर ठग ठगी के नए नए पैंतरें आजमा रहे हैं। इस बीच Google Play Store पर एक ऐसा वायरस देखा गया है, जो लोगों के बहुत ही सेंसेटिव डाटा का चुराता है और साथ ही वह आपके मैसेज भी पढ़ रहा है। यह आपके बैंकिंग ऐप से भी लॉगिन डिटेल्स चुरा लेता है। डेटा लीक होते ही आपके खाते में रखे पैसों पर खतरा आ सकता है और आपका अकाउंट खाली हो सकता है।
यह वायरस एंड्रॉयड बैंकिंग ट्रोजन (banking trojan) है, जो 2021 में सामने आया था। इस वायरस की मदद से यूजर के टेक्स्ट एसएमएस को चुराने के लिए बनाया गया था। यह मोबाइल यूजर के फोन में गूगल प्लेस्टोर के जरिए एंटर होकर बैंकिंग डिटेल्स चुराने वाला खतरनाक एंड्रॉयड बैंकिंग मैलवेयर ‘TeaBot’ को हजारों बार डाउनलोड किया जा चुका है।
ऑनलाइन फ्रॉड मैनेजमेंट एंड प्रिवेंशन सोल्यूशन प्रोवाइडर क्लीफी के एक रिपोर्ट के अनुसार, TeaBot को कैंपेन के जरिए टीटीवी, वीएलसी मीडिया प्लेयर, डीएचएल और यूपीएस स्मिशिंग के द्वारा भेजा जा रहा है।
सामने आए बैंक्स और क्रिप्टो से रिलेटेड केस
रिपोर्ट और रिसर्च से जानकारी हुई है कि 400 से ज्यादा एप्लीकेशन को इस बीच टारगेट किया गया है। इन एप्लीकेशन में बैंक्स, क्रिप्टो एक्सचेंज, वॉलेट और डिजिटल इंश्योरेंस से जुड़े केस शामिल हैं। यह केवल भारत में ही नहीं, बल्कि रूस, होंग कॉन्ग, और अमेरिका जैसे देशों में भी सामने आए हैं।
इन भाषाओं में भी यह वायरस
21 फरवरी को Cleafy Threat Intelligence and Incident Response (TIR) टीम ने ऑफिशियल गूगल प्ले स्टोर पर जारी एक एप्लीकेशन को खोजा जिसमें एक नकली अपडेट के जरिए टीबॉट वायरस को डिलीवर किया जा रहा था। यह कई अन्य भाषाओं जैसे- शियन, स्लोवक, मंदारिन चाईनीज में भी सामने आया है।
10 हजार से अधिक बार डाउनलोड
रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि ड्रॉपर एक सामान्य क्यूआर कोड और बारकोड स्कैनर के पीछे है और इसे 10,000 से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह ऐप को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है और आसानी से काम करने देता है।
कैसे करें पहचान
एक बार डाउनलोड हो जाने पर यह थोड़े ही समय में ड्रॉपर पॉपअप संदेश के माध्यम से तुरंत अपडेट का अनुरोध करता है। आधिकारिक Google Play Store के माध्यम से अपडेट करने वाले वैध ऐप्स के उलट यह ड्रॉपर एप्लिकेशन दूसरे एप्लिकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल करने का विकल्प देता है और अनुरोध करता है। अगर आपके स्मार्टफोन में ऐसा हो जरा है तो सतर्क हो जाने की आवश्यकता है।