Airtel Zee5 Summer Bonanza offer: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने ज़ी5 के साथ अपनी पार्टनरशिप को मजबूत करते हुए यूजर्स के लिए एयरटेल ज़ी5 समर बोनांजा ऑफर लॉन्च किया है। क्या है यह नया Airtel Offer और कैसे होगा आपको फायदा, आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल ऑफर Airtel broadband और Airtel Postpaid पर भी लागू है। याद करा दें कि 2018 में एयरटेल ने अपने प्लेटिनम यूजर्स को ज़ी5 प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन देना शुरू किया था। कुछ समय पहले से कंपनी ने अपने चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स के साथ ओवर-द-टॉप (ओटीटी) सर्विस का एक्सेस देना शुरू किया था।
ऐसे उठाएं फायदा
Airtel के इस नए ऑफर के तहत यदि कोई भी यूजर 149 रुपये या उससे ऊपर का कोई भी अनलिमिटेड रीचार्ज प्लान लेता है तो उसे कंपनी की तरफ से Zee5 Premium का फ्री एक्सेस मिलेगा।एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए ऑफर को एक्टिवेट कर बेनिफिट्स का लाभ उठाया जा सकता है।
एयरटेल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस ऑफर का लाभ आपको यूजर को तभी मिलेगा जब वह 149 रुपये या फिर उससे ऊपर का रीचार्ज कराते हैं। बता दें कि यह स्पेशल ऑफर 12 जुलाई तक एयरटेल थैंक्स एप के जरिए उपलब्ध रहेगा।
एयरटेल थैंक्स एप के जरिए ऑफर एक्टिवेट करने के बाद आपको ओटीटी कंटेंट को एक्सेस करने के लिए Zee5 एप को इंस्टॉल करना होगा। ऑफर समाप्त होने के बाद एयरटेल यूजर को ज़ी5 सर्विस लेने के लिए भुगतान का विकल्प भी मिलेगा। ज़ी5 ने बताया कि उनके कैटलॉग में 4500 से ज्यादा मूवी और टीवी शो उपलब्ध हैं। इसके अलावा 12 भाषाओं में अलग-अलग जॉनर के ऑरिजनल और क्यूरेटेड कंटेंट भी हैं।
COVID-19 India Tracker Live: बढ़ रहे कोरोना के मामले, ऐसे पाएं संक्रमित मरीजों की आधिकारिक जानकारी
दोगुना डेटा वाले Vodafone Plans, हर दिन 4GB तक डेटा और फ्री कॉलिंग, कीमत 299 रुपये से शुरू

