Airtel Xstream fiber Broadband: एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान के साथ डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा और भी कई बेनिफिट्स दिए जाते हैं। लेकिन हाल ही में Airtel ने अपने एक्सट्रीम फाइबर प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स में बड़ा बदलाव किया है। आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट में किस तरह का बदलाव किया गया है।
Airtel Xstream fiber के साथ यूजर को अब फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन नहीं दिया जाएगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के साथ यूजर को अब केवल Zee5 Premium, Amazon Prime और एयरटेल एक्सट्रीम सर्विस का ही लाभ मिलेगा।
याद करा दें कि एयरटेल ने पिछले साल अपने फाइबर यूजर्स के लिए फ्री नेटफ्लिक्स और अमेजन फ्राइम सब्सक्रिप्शन स्कीम को शुरू किया था। Airtel यूजर को 3 महीने के लिए फ्री Netflix का एक्सेस दिया जाता था।
Airtel Xstream fiber plans Price: एयरटेल के बेसिक प्लान की कीमत प्रतिमाह 799 रुपये, एंटरटेनमेंट प्लान की कीमत 999 रुपये, प्रीमियम प्लान की कीमत 1,499 रुपये और वीआईपी प्लान की कीमत 3,999 रुपये है।
इन एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर प्लान्स के साथ अब अमेजन प्राइम, ज़ी5 और एयरटेल एक्सट्रीम सर्विस दी जा रही हैं। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल की प्रतिद्धंदी कंपनी ACT Fibernet अपने ग्राहकों को नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन पर कैशबैक ऑफर दे रही है। बता दें कि Vodafone REDX प्लान के साथ Netflix का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
एयरटेल बेसिक प्लान के साथ यूजर को 100Mbps तक की स्पीड के साथ 150GB डेटा और अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा मिलती है। वहीं, दूसरी तरफ, 1Gbps तक की स्पीड वाले प्लान की कीमत प्रतिमाह 3,999 रुपये है। इस प्लान के साथ यूजर को अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
1,499 रुपये वाले प्लान के साथ 300 एमबी प्रति सेकेंड तक की स्पीड के साथ 500GB डेटा दिया जाता है। कंपनी के 999 रुपये वाले प्लान के साथ 200 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड के साथ 300GB डेटा मिलता है।
Reliance Jio ने लॉन्च किया Jio TV Camera, टीवी से ऐसे कर सकेंगे वीडियो कॉल
Airtel के पांच सस्ते प्रीपेड प्लान्स, अनलिमिटेड कॉल, डेटा के साथ कई बेनिफिट्स भी