airtel Xstream box offer, airtel offer: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने Airtel Xstream Thanks offer के अंतर्गत एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स पर डिस्काउंट दे रही है। इतना ही नहीं, गूगल नेस्ट मिनी (Google Nest Mini) पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। आइए अब आपको Airtel Offer के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते है।
Airtel Xstream Thanks offer: एयरटेल के इस ऑफर के तहत लेटेस्ट गूगल नेस्ट मिनी को डिस्काउंट के बाद 1,699 रुपये में खरीदा जा सकता है। Google के इस स्मार्ट स्पीकर की मौजूदा कीमत 4,499 रुपये है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Airtel Xstream सेट-टॉप बॉक्स खरीदने पर कंपनी एक साल के लिए एयरटेल एक्सट्रीम ऐप्लिकेशन और ज़ी5 (Zee5) का सब्सक्रिप्शन दे रही है।
एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स पर डिस्काउंट की बात करें तो यह ऑफर केवल चुनिंदा शहरों में एयरटेल थैंक्स ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इस ऑफर के अंतर्गत Airtel Xstream Box को डिस्काउंट के बाद 3,999 रुपये के बजाय 2,249 रुपये में बेचा जा रहा है। इसका मतलब 1750 रुपये की छूट मिल रही है।
गौर करने वाली बात यह है कि गूगल नेस्ट मिनी ऑफर केवल उन्हीं यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा जो 8 जनवरी से 31 जनवरी के बीच नए एयरटेल एक्सट्रीम कनेक्शन को एक्टिवेट करते हैं।
उपयुक्त ग्राहकों को एसएमएस के जरिए डिस्काउंट कोड मिलेगा जिसकी मदद से स्पीकर को 1,699 रुपये में खरीदा जा सकेगा, बता दें कि यह कोड 29 फरवरी 2020 तक वैध रहेगा।
एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है और सिंगल डिवाइस में यह सैटेलाइट टीवी और ओटीटी (OTT) कंटेंट देता है। इस डिवाइस में पहले से एयरटेल एक्सट्रीम ऐप, Netflix, Amazon Prime Video, YouTube और एयरटेल स्टोर प्री-इंस्टॉल मिलेगा।
एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई और ब्लूटूथ सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट ऑप्शन भी है। इसके साथ यूनिवर्सल रिमोर्ट मिलता है जो गूगल असिस्टेंट आधारित वॉयस सर्च और रिमोट पर नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब बटन के साथ आता है।
12,999 रुपये वाला Realme 5 Pro मिल रहा 1,299 रुपये में! Flipkart पर इस तरह पाएं बंपर छूट