Airtel XStream box specification: Airtel Xstream Box भारत में लॉंच हो गया है। इस बॉक्स के तहत यूज़र टीवी के साथ-साथ वेब स्ट्रीमिंग का भी मजा ले सकते हैं। इस बॉक्स को एक्सट्रीम 4K हाइब्रिड बॉक्स कहा जा रहा है। ये बॉक्स यूजर के Android TV को पूरी तरह बादल कर रख देगा। भारत में एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स की कीमत 3,999 रूपाय है। लेकिन अगर आप अपने पुराने डीटीएच एयरटेल सेट-टॉप-बॉक्स को अपग्रेड करते हैं तो यह आपको 2,249 रुपये का पड़ेगा। Airtel Xstream Box एक साल के सब्सक्रिप्शन के साथ आयेगा जिसकी कीमत 999 रूपाय है। इसके अलावा यूजर को एक महीने का एचडी डीटीएच सब्सकिप्शन भी मिलेगा।
एयरटेल एक्सट्रीम सेट-टॉप बॉक्स के साथ यूज़र को सैटेलाइन टीवी और ओटीटी कंटेंट सपोर्ट भी देगा। इस बॉक्स को खरीदने वाले यूजर्स को 500 से अधिक टीवी चैनल मिलेंगे। यूजर अपनी पसंद के हिसाब से इन चैनल चुन सकता है। इतना ही नहीं इस बॉक्स की मदद से यूजर्स ओटीटी कंटेंट को एक्सेस कर पाएंगे। इसके तहत यूजर्स Eros Now, HungamaPlay, Hooq, Hoi Choi, ZEE5, ShemarooMe, अल्ट्रा और Curiosity Stream देख सकते हैं। इसके अलावा आप एयरटेल के म्यूजिक ऐप विंक म्यूजिक का भी लाभ उठा सकते हैं। विंक म्यूजिक के माध्यम से अलग-अलग भाषा में 6 मिलियन से अधिक गानों को एक्सेस कर पाएंगे।
बता दें एक्सट्रीम 4K हाइब्रिड बॉक्स Android 9.0 Pie पर चलता है। इसके तहत आप गूगल प्ले स्टोर चला सकते हैं। प्ले स्टोर की मदद से Amazon Prime Video, Netflix और YouTube जैसे ऐप्स आप डाउनलोड कर सकते हैं। एयरटेल इंटरनेट टीवी सेट-टॉप बॉक्स की तरह, एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के अलावा वाई-फाई कनेक्टिविटी और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ आता है।