Airtel Xstream: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल की वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस एयरटेल एक्सट्रीम का फायदा नॉन-Airtel यूजर्स भी उठा सकते हैं। याद करा दें कि पहले यह सर्विस केवल एयरटेल यूजर्स को चुनिंदा Airtel Prepaid Plans, पोस्टपेड प्लान्स, डीटीएच और ब्रॉडबैंड सब्सक्रिप्शन के साथ मिलती थी। आइए आपको अब इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं कि कैसे नॉन-एयरटेल यूजर इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं और इसके लिए उन्हें कितने रुपये खर्च करने होंगे।

Airtel Xstream: क्या है एयरटेल एक्सट्रीम?

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल की इस वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस के माध्यम से यूजर्स मूवीज़, टीवी शोज़ और Lionsgate Play, ErosNow के अलावा Hungama Play और Zee5 जैसे OTT प्लेटफॉर्म के ऑरिजनल सीरीज़ को देख सकते हैं। इसके अलावा कई न्यूज़ चैनल्स और स्पोर्ट्स चैनल्स देखने की भी सुविधा मिलती है।

एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स ऑफलाइन व्यूइंग के लिए एयरटेल एक्सट्रीम एप के जरिए कंटेंट को डाउनलोड भी कर सकते हैं। यह वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस यूजर को पर्सनल प्लेलिस्ट और सर्विस को अधिकतम पांच डिवाइस पर एक्सेस करने की सुविधा देती है।

एंड्रॉयड, आईओएस डिवाइस के अलावा सर्विस वेब प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। Airtel की यह सर्विस Vi Prepaid Plans और पोस्टपेड प्लान्स के साथ मिलने वाली वीआई मूवीज एंड टीवी सर्विस को टक्कर देती है।

Airtel Xstream: ऐसे करें सब्सक्राइब

1) सबसे पहले अपने फोन में एयरटेल एक्सट्रीम एप को डाउनलोड करें।
2) इसके बाद एप को ओपन करें और फिर दाहिनी तरफ नीचे की तरफ दिख रहे More ऑप्शन पर जाएं।
3) अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें।
4) इसके बाद प्लान्स और ऑफर्स को चुने।
5) इसके बाद Recommended Packs पर टैप करें।

ये भी पढ़ें- Smartphones Price Cut in December: भारत में इस महीने 1,500 रुपये तक सस्ते हुए ये दमदार स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट

Airtel Xstream Plan: देने होंगे इतने रुपये

अगर आप नॉन-एयरटेल यूजर हैं और यदि आप भी इस सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए प्रतिमाह 49 रुपये या 499 रुपये प्रति वर्ष का चार्ज या फिर कह लीजिए शुल्क लगेगा।  यूजर यूपीआई, पेटीएम और गूगल पे और फोन पे जैसे वॉलेट के जरिए भी प्लान लेने के लिए भुगतान कर सकते हैं।