मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए जल्द ही सुनहरे दिन आने वाले हैं। जब से रिलायंस जियो मार्केट में आया है; एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी दिग्गज कंपनिया काफी मुश्किल में दिखाई पड़ रही हैं। मगर अब ये कंपनियां रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए अपने टैरिफ प्लान में कटौती करने की योजना बना रही हैं। बता दें कि जियो ने सोमवार से कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया है, जहां ग्राहकों को 31 दिसंबर तक के लिए फ्री वॉयस कॉलिंग, फ्री रोमिंग, अनलिमिटेड 4जी डेटा जैसी सुविधाएं दी हुई हैं।

उद्योग जगत के कुछ सूत्रों के मुताबिक रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए अन्य दिग्गज कंपनियां योजना बना रही हैं। इन्हीं मे से एक दिग्गज कंपनी के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “यह एक प्रतिस्पर्धात्मक क्षेत्र है और जियो के टैरिफ प्लान को टक्कर देने की जरूरत है। हम जल्द ही इस क्षेत्र में बड़ा कदम उठाने वाले हैं।” अधिकतर विशेषज्ञों ने कहा कि जल्द ही एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया अपने टैरिफ प्लान में कटौती करने जा रही हैं।

हाल ही में एयरटेल ने अपने डेटा पैक में 80 फीसदी तक कटौती की थी वहीं वोडाफोन ने अपने टैरिफ प्लान की दरों को रिवाइज किया था। रिलायंस जियो के ऐलान के पहले ही मोबाइल बाजार की सबसे बड़ी कंपनी एयरटेल ने एक के बाद एक सस्ते पैकेज का ऐलान किया। इन्ही में से एक पैकेज 1199 रुपए का था, जिसमें हर तरह के वॉइस कॉल को मुफ्त करने की पेशकश की गयी थी। वहीं एक स्पेशल स्कीम के तहत एयरटेल ने महज 51 रुपए में एक जीबी इंटरनेट देने का ऐलान किया था। हालांकि इसके लिए पहले ग्राहकों को 1,498 रुपए का रिचार्ज करवाना होगा।

1498 रुपए की रीचार्ज योजना में उसके ग्राहकों को 28 दिन के अंदर 1जीबी 3जी-4जी मोबाइल डाटा डाउन लोड करने का मौका रहेगा। 1जीबी डाटा की यह सीमा खत्म हो जाने पर ग्राहक केवल 51 रुपए के अतिरिक्त रीचार्ज पर 1जीबी 3जी-4जी डाटा डाउनलोड की सुविधा और हासिल कर सकते हैं।

Read Also: नहीं मिल रही रिलायंस Jio 4G सिम? इस नंबर पर कॉल करते ही प्रोब्लम सॉल्व