Airtel ने अब JIO और वोडाफोन को टक्कर देने के लिए अपने प्लान में बदलाव कर दिया है। अब इस प्लान में पहले की अपेक्षा यूजर्स को अब ज्यादा फायदा मिलेगा। एयरटेल के 399 रुपए वाले प्लान का सीधा मुकाबला वोडाफोन के 399 रुपये वाले रेड पोस्टपेड प्लान से होगा। इसमें हर महीने 40GB डेटा मिलता है। Airtel और Vodafone के पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा मिल रही है। वोडफोन अपने यूजर्स को एक साल के लिए अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है। वहीं एयरटेल के यूजर्स को विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। एयरटेल के 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान के जवाब में Reliance Jio के पास 199 रुपये का पोस्टपेड प्लान है। इसमें यूजर्स को 25GB डेटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100SMS भी मिलते हैं।
एयरटेल के 399 रुपये के पोस्टपेड प्लान में अब यूजर्स को एक्स्ट्रा 20GB डेटा मिलेगा। अभी इस पैक में हर महीने 20GB डेटा दिया जाता है और 200GB तक डेटा रोलओवर की भी सुविधा मिलती है। साथ ही अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलती है। रोजाना 100SMS भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि एयरटेल अपने यूजर्स को एयरटेल टीवी की सुविधा फ्री में दे रहा है। यहां यूजर्स मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। इसके अलावा मूवी देख सकते हैं और दूसरे टीवी प्रोग्राम भी देख सकते हैं। एयरटेल अपने यूजर्स को हैंडसेट डेमेज रिपेयर की सुविधा भी दे रहा है।
आपको बता दें कि एयरटेल की तरफ से यह ऑफर नए यूजर्स के लिए है। इस ऑफर का फायदा एयरटेल के प्रीपेड से पोस्टपेड में स्विच करने वाले यूजर और नए यूजर उठा सकते हैं। इस तरह से पूरे साल में यूजर कुल 240 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। एयरटेल पोस्टपेड के पुराने ग्राहकों को इसका फायदा नहीं मिलेगा। इसका मतलब है कि मौजूदा यूजर्स को पहले की तरह हर महीने 20GB डेटा मिलता रहेगा।