Airtel ने जियो को टक्कर देने के लिए एक दमदार प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान की सबसे खास बात इसकी वैधता है। इस प्लान की वैधता 168 दिन की है, मतलब साढे़ पांच महीने की है। वहीं इस प्लान में इस्तेमाल करने के लिए 10GB हाई स्पीड का डेटा दिया जा रहा है। यह डेटा 168 दिन के लिए दिया जा रहा है। हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट अनलिमिटेड चलता रहेगा लेकिन इसकी स्पीड कम होकर 128kbps की रह जाएगी। इस स्पीड पर इंटरनेट का अनलिमिटेड इस्तेमाल किया जा सकता है। इस प्लान में यूजर्स को एयरटेल ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। इस प्लान की कीमत 597 रुपए है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। रोमिंग में भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 100SMS भी मिलेंगे। हालांकि यह प्लान अभी सभी सर्किल में लागू नहीं हुआ है।

आपको बता दें कि हाल ही में एयरटेल ने अपने 99 रुपए के प्लान को बदल दिया था। अब एयरटेल के 99 रुपए के प्लान में यूजर को 2GB हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर को 2,800 SMS भी दिए जा रहे हैं। मतलब यूजर को रोजाना 100SMS मिलेंगे। यह प्लान रिलायंस जियो के 98 रुपए के प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। जियो के इस प्लान की वैधता भी 28 दिन की ही है।

एयरटेल ने कुछ समय पहले 995 रुपए का प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान की वैधता 180 दिन की है। वहीं इस प्लान में हर महीने इस्तेमाल करने के लिए 1GB डेटा दिया जा रहा है। मतलब इस प्लान में कुल 6GB डेटा दिया जा रहा है। एयरटेल का 597 रुपए का प्लान जियो के 999 रुपए वाले लॉन्ग टर्म प्लान को टक्कर देगा। जियो के इस प्लान में 60GB डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 90 दिन की है। वहीं इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS की सुविधा भी दी जा रही है।