इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर एयरटेल ने अपने 65 रुपए के कोम्बो प्रीपेड रिचार्ज पैक में बदला किया है। बदले हुए प्लान में अब चुने हुए यूजर्स को 130 रुपए का टॉकटाइम मिलेगा। इससे पहले उपभोक्ताओं को 65 रुपए का टॉक टाइम मिलता था। हालांकि कुछ सर्कलों में जैसे मुंबई में इस प्लान के तहत महज 55 रुपए का टॉक टाइम मिल रहा है। वहीं जम्मू-कश्मीर, असम, हरियाणा और अन्य राज्यों में टॉक टाइम को 130 रुपए तक किया गया है। इसके अलावा यूजर्स को डेटा बेनिफिट भी दिए गए हैं।
65 रुपए के नए कोम्बो प्रीपेड रिचार्ज प्लान के तहत 200 एमबी डेटा की भी पेशकश की गई है। एयरटेल यूजर्स नई स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। खास बात है कि इस दौरान लोकल और एसटीडी कॉल्स महज 0.60 पैसा लगेगी। प्लान की वैधता 28 दिन की होगी। बता दें कि हालांकि यह प्लान पिछले साल लॉन्च किया गया था जिसमें यूजर्स को 65 रुपए के टॉकटाइम के साथ 200 एमबी डेटा मिलता था। नए बदलाव से अब यूजर्स को डबल टॉकटाइम मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि टेलीकॉम टॉक ने सबसे पहले एयरटेल के इस नए ऑफर की जानकारी दी। असम, बिहार, झारखंड, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश और चंडीगढ़ के अलावा नोर्थ-ईस्ट, ओडिशा, राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के एयरटेल उपभोक्ता नई ऑफर का लाभ उठा पाएंगे।
इसी बीच जिन राज्यों में डबल डेटा बेनिफिट को लागू नहीं किया गया है वो राज्य आंध्र प्रदेश, कोलकाता, दिल्ली, एनसीआर, चेन्नई, मुंबई और अन्य शहर शामिल हैं। इन शहरों में उपभोक्ताओं को 65 रुपए के रिचार्ज में 55 रुपए के टॉक टाइम के अलावा 200 एमबी डेटा मिलेगा और लोकल व एसटीडी टैरिफ 60 पैसा प्रति मिनट है। ऑफर की वैधता 28 दिन होगी।