Airtel Recharge, Airtel 2498 Plan, Airtel Xstream: टेलीकॉम कंपनी Airtel अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया प्लान लेकर आई है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि नया एयरटेल प्लान लंबी वैलिडिटी के साथ आता है। आप भी अगर एयरटेल यूजर हैं और कंपनी के लंबे वैधता वाले प्रीपेड प्लान लेना चाहते हैं तो आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि एयरटेल के इस रीचार्ज प्लान के साथ आपको क्या-क्या बेनिफिट मिलेंगे।
Airtel 2498 Plan
एयरटेल के पास पहले 365 दिनों की वैलिडिटी वाला 2398 रुपये वाला प्लान मौजूद था, यह प्लान हर रोज 1.5GB डेटा के साथ आता है। लेकिन यदि आप हर दिन कम से कम 2GB डेटा वाला प्लान चाहते हैं तो एयरटेल नया प्रीपेड प्लान लाया है जो आपको प्रतिदिन 2GB डेटा (airtel 2gb per day plan) प्रदान करेगा।
हर दिन 2GB डेटा के अलावा यूजर को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इसका मतलब यह हुआ कि इस प्लान में यूजर को कुल 730GB डेटा मिलेगा।
अब बात प्लान के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स के बारे में। यूजर को ZEE5 Premium का मुफ्त सब्सक्रिप्शन, Airtel Xstream Premium, फ्री हेलोट्यून और विंक म्यूज़िक मिलेगा। Shaw Academy का चार हफ्ते का फ्री कोर्स है।

आपके फोन के लिए एंटी वायरस, FASTag की खरीदी पर 150 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। इस प्लान के आने के बाद अब एयरटेल के पास 365 दिनों की वैलिडिटी वाले दो रीचार्ज प्लान हो गए हैं।
याद करा दें कि हाल ही में Reliance Jio ने भी 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर दिन 2GB डेटा वाला नया प्लान उतारा है, इस प्लान की कीमत क्या है और इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स की जानकारी चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
COVID-19 India Tracker Live: भारत में बढ़ रहे कोरोना के मामले, ऐसे मिलेगी मरीजों की आधिकारिक जानकारी