Airtel Recharge Plan, Airtel Prepaid Plans: टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने यूजर्स के लिए चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स के साथ नए फ्री कूपन की घोषणा की है। ये कूपन यूजर्स को फ्री डेटा मुहैया कराएंगे। इसी के साथ एयरटेल ने अपने यूजर्स को झटका देते हुए अपने लॉन्ग-टर्म प्रीपेड प्लान को भी बंद कर दिया है।
Airtel Coupons: इन Airtel Plans के साथ मिलेंगे कूपन्स
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये कूपन यूजर्स को एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए 219 रुपये के शुरुआती अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान्स (airtel unlimited prepaid plans) के साथ मिलेगा।
219 रुपये, 249 रुपये, 279 रुपये, 298 रुपये, 349 रुपये, 398 रुपये, 399 रुपये, 499 रुपये, 558 रुपये, 598 रुपये और 698 रुपये वाले प्लान्स के साथ कूपन मिलेंगे।
219 रुपये से 398 रुपये के रीचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को 1GB डेटा के दो कूपन्स मिलेंगे जिनकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी। 399 रुपये, 499 रुपये और 558 रुपये के रीचार्ज प्लान के साथ यूजर को 1GB डेटा के 4 कूपन्स मिलेंगे जिनकी वैलिडिटी 56 दिनों की होगी।
इसके अलावा 598 रुपये और 698 रुपये वाले प्लान के सा 1GB डेटा वाले 6 कूपन दिए जाएंगे और इनकी वैलिडिटी 84 दिनों की होगी।
Airtel 2398 Plan
कंपनी ने जहां एक तरफ फ्री कूपन्स के जरिए यूजर्स को 1GB फ्री डेटा ऑफर कर रही तो वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने अपने 2398 रुपये वाले लॉन्ग-टर्म प्रीपेड प्लान को बंद कर दिया है।
एयरटेल की वेबसाइट और थर्ड-पार्टी रीचार्ज साइट पर ये Airtel Prepaid Plan अब रीचार्ज के लिए उपलब्ध नहीं है। इस प्लान के साथ यूजर को 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर रोज 1.5GB हाई-स्पीड डेटा मुहैया कराया जाता था। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग आदि की सुविधा मिलती थी।
Realme 6i भारत में लॉन्च, ये हैं फोन के 5 बेस्ट फीचर्स, जानें कीमत और सेल तारीख
1000 रुपये सस्ता हुआ Samsung Galaxy A21s का ये वेरिएंट, अब इतने में खरीदें
