Airtel Recharge plan 2020: दिसंबर में प्रीपेड प्लान महंगे किए गए थे और अब एयरटेल ने हाल ही में अपने एक पोस्टपेड प्लान की कीमत में इज़ाफा कर दिया है। याद करा दें कि पिछले महीने 199 रुपये वाले Airtel Recharge प्लान को लॉन्च किया गया था लेकिन अब इस Airtel Plan की कीमत बढ़ा दी गई है। आइए अब आपको इस एयरटेल पोस्टपेड प्लान कीमत में हुए बदलाव के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
249 Airtel Recharge Plan: टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्लान केवल जम्मू-कश्मीर सर्किल के लिए है। 199 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 249 रुपये कर दी गई है। Airtel के इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स की अगर बात करें तो यह प्लान कुल 25GB डेटा प्रदान करता है। इसके अलावा प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड, लोकल और एसटीडी कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं। Airtel Thanks बेनिफिट्स के तहत इस पोस्टपेड प्लान को लेने वाले यूज़र्स को विंक म्यूज़िक सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
Reliance Jio Recharge Plans: रिलायंस जियो के पास भी 199 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान है लेकिन यह सभी सर्किल के लिए है। प्लान के साथ मिलने वाले फायदों की बात करें तो Jio के इस प्लान के साथ Airtel के समान ही बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।
Airtel Prepaid Plans: एयरटेल ने हाल ही में 279 रुपये और 379 रुपये वाले दो प्रीपेड प्लान उतारे हैं। Airtel 279 Prepaid Plan की वैधता 28 दिनों की है, इस प्लान के साथ हर दिन 1.5 जीबी डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है। 379 Airtel Plan की बात करें तो इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है, इस प्लान के साथ 6 जीबी हाई-स्पीड डेटा, 900 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलती है।
दोनों ही एयरटेल प्रीपेड प्लान के साथ Shaw Academy का चार हफ्तों का कोर्स, विंक म्यूजिक और Airtel Xstream के प्रीमियम कंटेंट का भी एक्सेस मिलता है। FASTag खरीदने पर एयरटेल यूज़र को 100 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।

