Airtel Plans: एयरटेल ने अपने 558 रुपये वाले Airtel Prepaid Plan को संशोधित किया है। बता दें कि एयरटेल ने अपने इस प्लान की वैधता को कम कर दिया है, हालांकि, इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। याद करा दें कि Airtel ने हाल ही में दिल्ली-एनसीआर में वाई-फाई कॉलिंग सर्विस ( Airtel Wi-Fi Calling Service) को पेश किया था। इस सर्विस की सहायता से वाई-फाई नेटवर्क पर भी कॉल किया जा सकता है। आइए अब आपको इस Airtel Prepaid Recharge Plan में हुए बदलाव के बारे में जानकारी देते हैं।

558 Airtel Prepaid Plan के बारे में जानें: इस एयरटेल प्लान की वैधता को 82 दिनों से घटाकर 56 दिन कर दिया गया है। इसका मतलब Airtel प्लान की वैधता को 26 दिन कम कर दिया गया है। एयरटेल प्रीपेड प्लान के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो प्लान के साथ ट्रूली अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 3 जीबी डेटा और हर दिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं।

इसके अलावा Shaw Academy का चार हफ्तों का फ्री कोर्स भी दिया जाता है, इसकी वैधता 28 दिनों की है। इसका मतलब यूज़र फोटोग्रॉफी, म्यूज़िक के बारे में सीख सकते हैं। इतना ही नहीं, विंक म्यूज़िक और Airtel Xstream प्रीमियम सर्विस का भी एक्सेस मिलता है। इस Airtel Plan के साथ यूज़र को FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल प्रीपेड प्लान सभी सर्किल में उपलब्ध है और इसे एयरटेल थैंक्स ऐप या कंपनी की वेबसाइट से रीचार्ज किया जा सकता है।

याद करा दें कि 599 रुपये वाले Reliance Jio Plan के साथ 84 दिनों की वैधता मिलती है। इसके अलावा हर दिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉल, अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए एफयूपी लिमिट के साथ 3,000 मिनट्स, प्रतिदिन 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का एक्सेस मिलता है। 599 रुपये वाले Vodafone Plan के साथ हर दिन 1.5 जीबी डेटा, ट्रूली अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस, Zee5 का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इस प्लान की भी वैधता 84 दिनों की है।