Airtel World Pass Plan Launched: Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया World Pass Plan लॉन्च किया है। यह एक मोबाइल प्लान है जिसे तहत इंटरनैशल ट्रैवल करने वाले यूजर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्लान 184 देशों में उपलब्ध है। यह प्लान उन लोगों के लिए बेहद काम का है जो अलग-अलग देशों में अपने मोबाइल पैक के काम करने को लेकर असमंजस में रहते हैं। कंपनी ने अकसर विदेश में ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए स्पेशल पैक भी शामिल किए हैं। एयरटेल के नए International प्लान में किफायती दाम पर साल-बर की लंबी वैलिडिटी वाले प्लान मिलते हैं।

एयरटेल यूजर को मैसेजिंग ऐप्स और इमरजेंसी यूज के लिए अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जा रहा है। Airtel World Pass में वॉइस कॉल की कीमतें भी काफी कम की गई हैं। इन सभी प्लान को Airtel Thanks ऐप के जरिए मैनेज किया जा सकता है। एयरटेल थैंक्स ऐप में जाकर यूजर्स यूजेज से जुड़े रियल-टाइम अपडेट, बिलिंग अमाउंट देख सकते हैं। और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त मिनट भी ऐड किए जा सकते हैं।

Airtel द्वारा ऑफर किए जाने वाले सभी प्रीपेड और पोस्टपेड इंटरनैशनल प्लान (all prepaid and postpaid international plans)

Prepaid PlansPostpaid Plans
RentalDataCallingValidityRental (रुपये)DataCallingValidity
649Unlimited Data (500MB High Speed)100 मिनट1 दिन649 500MB100 मिनट1 दिन
2999अनलिमिटेड डेटा (5GB High Speed)100 मिनट प्रतिदिन10 दिन899 1GB100 मिनट10 दिन
3999अनलिमिटेड डेटा (12GB High Speed)100 मिनट प्रतिदन39 दिन2998 5GB200 मिनट30 दिन
5999अनलिमिटेड डेटा (2GB High Speed)900 मिनट90 दिन29972GB100 मिनट365 दिन
14999अनलिमिटेड डेटा (15GB High Speed)3000 मिनट365 दिन

Airtel World Pass में सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान की कीमत 649 रुपये है। इस प्लान में 500MB डेटा और भारत में कॉलिंग के लिए 100 मिनट मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी एक महीना है। वहीं सबसे महंगा प्लान 2,997 रुपये का है और इसमें 2 जीबी मोबाइल डेटा, भारत में कॉलिंग के लिए 100 मिनट और 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है।

अगर आप अकसर ही विदेश जाते रहते हैं और अनलिमिटेड मोबाइल डेटा चाहते हैं तो Airtel World Pass पोस्टपेड प्लान आपके काफी काम आ सकते हैं। 649 रुपये की शुरुआती कीमत वाले सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान की वैलिडिटी एक दिन है और इसमें अनलिमिटेड मोबाइल डेटा मिलता है। 500MB डेटा इस्तेमाल के बाद स्पीड कम होती हा। इस प्लान में भारत में कॉल करने के लिए 100 SMS भी ऑफर किए जाते हैं।

वैल्यू-फॉर-मनी प्लान चाहने वाले यूजर 3,999 रुपये वाला प्लान चुन सकते हैं। इस प्लान में भारत में कॉल के लिए हर दिन 100 कॉलिंग मिनट और 12 जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी एक महीना है।

एयरटेल के सबसे महंगे प्लान की कीमत 14,999 रुपये है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। सालभर की वैलिडिटी वाले इस पोस्टपेड प्लान में भारत में कॉलिंग के लिए 3000 मिनट और 15 जीबी हाई-स्पीड इंटरनेट मिलता है। इसके बाद स्पीड कम हो जाएगी।

एयरटेल के इन सभी प्लान में मिलने वाले फायदों की जगह ग्राहकों को 24×7 कस्टमर सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा इंटरनैशनल ट्रैवलर की त्वरित मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध है।