Airtel ने अपना नया रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 456 रुपये है। इस रिचार्ज प्लान में OTT apps और कुछ एयरटेल सेवाएं मिलेंगी। यह रिचार्ज प्लान ऑफिशियल साइट और एयरटेल थैंक्स ऐप पर आसानी से देखा जा सकता है। इतना ही नहीं पेटीएम या अन्य प्लेपफॉर्म से इसे रिचार्ज भी करा सकते हैं।

Airtel के 456 रुपये के प्लान में क्या-क्या है खास

एयरटेल का यह प्लान ऑफिशियल साइट पर लिस्टेड है और इसकी कीमत 456 रुपये है। इस प्लान में 60 दिन की वैलिडिटी मिलेगी, जिस दौरान अनलिमिटेड कॉल कर सकते है। इसमें 50 जीबी डाटा मिलता है, जिस पर कोई डेली लिमिट नहीं है। साथ ही इसमें डेली 100SMS मिलतेहैं। इस रिचार्ज प्लान के तहत यूजर्स को इसमें Airtel Xstream Premium मिलता है। साथ ही फास्टैग के लिए 100 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

बताते चलें कि जियों ने बीते सप्ताह पांच नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए थे, जिन पर डेली डाटा लिमिट को समाप्त कर दिया गया था। यानी कुल डाटा की वैलिडिटी रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी के समान ही थी। अगर आप एक या दो दिन डाटा इस्तेमाल नहीं करते हैं तो तीसरे दिन भी आपको उतना डाटा बचा रहेगा।

एयरटेल के 456 रुपये के प्लान से जियो का 447 रुपये का प्लान कितना है अलग

एयरटेल 456 रुपये के प्लान की तुलना अगर करें जियो के 447 रुपये के प्लान से करें, तो दोनों में कुछ समानताएं हैं। जियो के प्लान में 50 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट डाटा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और और रोजाना 100 SMS मिलते हैं। इसकी वैलिडिटी 60 दिनों की है। इसमें जियो के JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud का सब्सक्रिप्शन मिलता है। हालांकि जियो इसमें ओटीटी एप्स का एक्सेस नहीं देता है।

एयरटेल के 456 रुपये के प्लान से वोडाफोन का 405 रुपये का प्लान है कितना अलग

Vodafone Idea (Vi) में अभी कोई 56 दिन की वैलिडिटी वाला ऐसा कोई रिचार्ज प्लान नहीं है, जिसमें डेली डाटा लिमिट की शर्त न हो। वोडाफोन में 405 रुपये का रिचार्ज प्लान है, जिसमें कुल 90 जीबी डाटा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड कॉल और डेली 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

के 405 रुपये के रिचार्ज प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस रिचार्ज प्लान के तहत 90 जीबी डाटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 SMS मिलेंगे। इस प्लान में यूजर्स को ZEE5 Premium का सब्सक्रिप्सन मिलता है।