Airtel In-Flight Roaming Packs: क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो अकसर हवाई सफर करते हैं, लेकिन इंटरनेट ना होने के चलते अपने दोस्तों और परिवार से बात ना कर पाने के चलते परेशान रहते हैं? हवाई यात्रा के दौरान इंटरनेट कनेक्शन ना होना सबसे बड़े सिरदर्द में से एक है। पर अब एयर ट्रैवल के दौरान घंटों तक ऑनलाइन ना रहना बीती बात होने वाली है। जी हां, देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) अब एक नए सॉल्यूशन को लेकर आई है जिससे ट्रैवलर्स हवा में भी इंटरनेट से कनेक्टेड रह सकते हैं।
दिग्गज टेलिकॉम कंपनी ने अपने इन-फ्लाइट रोमिंग प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान में ग्राहकों को हाई-स्पीड इंटरनेट, ब्राउजिंग और कॉलिंग जैसे बेनिफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं। इन डेटा पैक के साथ यूजर्स सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग के अलावा अपने जरूरी काम निपटा सकेंगे।
बता दें कि इस सर्विस के लिए एयरटेल ने Aeromobile के साथ पार्टनरशिप की है। और कंपनी द्वारा प्लेन के कम्युनिकेशन सिस्टम की तरह सर्विस ऑफर करने की उम्मीद है। इस प्लान में 19 इंटरनेशनल एयरलाइन को फिलहाल कवर किया गया है ताकि यूजर्स यात्रा के वक्त इंटरनेट से कनेक्ट रह सकें।
एयरटेल के नए इन-फ्लाइट प्लान की कीमत 195 रुपये से शुरू होती है। इस प्लान में 250MB डेटा, 100 मिनट आउटगोइंग कॉल और 100SMS मिलते हैं। लेकिन अगर आपको ज्यादा बेनिफिट्स चाहिए तो आप 595 रुपये वाले प्लान को अपना सकते हैं। इस प्लान में 1 जीबी तक डेटा और 100 मिनट वॉइस कॉल व एसएमएस की सुविधाएं मिलती हैं।
Postpaid Plans
एयरटेल के 195 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में 250MB डेटा, 100 मिनट कॉलिंग और 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान की वैलिडिटी 24 घंटे है।
वहीं 295 रुपये वाले एयरटेल प्लान में 500MB डेटा, 100 मिनट वॉइस कॉल और 100 एसएमएस जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इस प्लान की वैलिडिटी भी 24 घंटा है।
595 रुपये वाले एयरटेल इन-फ्लाइट पोस्टपेड प्लान में 1 जीबी डेटा मिलता है। प्लान में 100SMS, 100 मिनट वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। यह पैक 24 घंटे की वैलिडिटी के साथ आता है।
Prepaid Plans
195 रुपये वाले एयरटेल प्रीपेड प्लान में 250MB डेटा, 100 मिनट वॉइस कॉल और 100 एसएमएस जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इस पैक की वैलिडिटी 24 घंटे है।
वहीं 295 रुपये वाले एयरटेल प्रीपेड पैक का दाम 295 रुपये है। इस पैक में 500MB डेटा, 100 मिनट वॉइस कॉल और 100 एसएमएस जैसी सुविधाएं मिलती हैं। यह पैक 24 घंटे की वैलिडिटी के साथ आता है।
वहीं 595 रुपये वावले प्लान की वैलिडिटी भी 24 घंटा है। इस पैक में 1 जीबी डेटा, 100 वॉइस कॉलिंग मिनट और 100 एसएमएस मिलते हैं।