Airtel 399 Rupees plan: एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है जिसकी कीमत 399 रुपये है। आपको बता दें कि जुलाई 2024 में टैरिफ बढ़ने के बाद भारती एयरटेल ने 399 रुपये वाला प्लान बंद कर दिया था। हालांकि, अब कंपनी ने दोबारा इस प्लान को अपडेटेड बफायदों के साथ पेश किया है। एयरटेल के इस रिचार्ज में 2GB डेली डेटा ऑफर किया जाता है। जानें एयरटेल के इस नए रिचार्ज प्लान में मिल रहे सभी फायदों के बारे में…
एयरटेल का 399 रुपये वाला नया रिचार्ज प्लान
एयरटेल के 399 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 2.5GB डेली डेटा ऑफर किया जाता है। इस रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100SMS हर दिन मिलते हैं। इस रिचार्ज में ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाता है।
New UPI Rules: यूपीआई से जुड़े ये नियम आज से लागू, जानें इन बदलावों का आप पर क्या होगा असर
प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। खास बात है कि एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में 28 दिनों के लिए JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन 28 दिनों के लिए एकदम मुफ्त ऑफर किया जाता है। हर दिन के हिसाब से देखें तो इस प्लान को रिचार्ज कराने पर 14.25 रुपये डेली का मोबाइल खर्च आएगा।
एयरटेल के 399 रुपये वाले प्लान में टैरिफ बढ़ने से पहले 3GB डेली डेटा ऑफर किया जाता था। जबकि अब इस प्लान में 2.5GB डेटा हर दिन मिल रहा है। बता दें कि ऐसा टैरिफों की कीमत बढ़ने की वजह से हुआ है। आपको बता दें कि इस प्लान में ग्राहकों को डेटा और कॉलिंग के अलावा एंटरटेनमेंट बेनेफिट्स भी मिलते हैं।
गौर करने वाली बात है कि एयरटेल का यह रिचार्ज देशभर में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
आपको बता दें कि जियो के पास 399 रुपये वाला प्लान पहले से मौजूद है। इस प्लान में कंपनी Jio Unlimited 2025 ऑफर के तहत 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile फ्री देती है।