Airtel Black subscription plans: एयरटेल ने ब्लैक नामक प्रोग्राम लॉन्च किया किया है, जिसमें दो और उससे भी ज्यादा एयरटेल सर्विस मौजूद हैं। इसमें एयरटेल डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) और एयरटेल मोबाइल और एक्सट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड मौजूद है।

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने एयरटेल ब्लैक को लॉन्च कर दिया गया है, जो एक खास प्रोग्राम है और इसमें यूजर्स डीटीएच, फाइबर कनेक्शन और पोस्टपेड को एक साथ शामिल कर सकते हैं। इन सभी का एक साथ बिल आएगा। इसमें यूजर्स दो या उससे अधिक एयरटेल सेवाओं को एक साथ जोड़ सकता है।

इस प्रोग्राम के तहत यूजर्स को एक विशेष कस्टमर केयर की सुविधा और प्राथमिकता के आधार पर फॉल्ट्स और समस्याओं को सुलझाया जाएगा। साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि सभी कस्टमर की कॉल का जवाब 60 सेकेंड यानी एक मिनट के अंदर दिया जाएगा।

टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने एस विशेष ब्लैक माइक्रोसाइट लॉन्च कर दी है, जिसमें एयरटेल ने चार ब्लैक प्लान को दिखाया है। इसमें शुरुआती प्लान की कीमत 998 रुपये है, जबकि सबसे ज्यादा कीमत वाला प्लान 2099 रुपये का है। एयरटेल ब्लैक के 998 रुपये के प्लान में यूजर्स को दो पोस्टपेट कनेक्शन मिलते हैं, जिसमें 105 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉल मिलती है। इसमें डीटीएच 350 रुपये की कीमत वाला डीटीएच का प्लान मिलता है।

एयरटेल ब्लैक के 1,598 रुपये के प्लान में दो पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन मिलते हैं, जिसमें 105 जीबी इंटरनेट डाटा। Airtel Xstream ब्रांडबैंड कनेक्शन भी है, जिसकी की स्पीड 200Mbps होगी। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और लैंडलाइन की सुविधा मिलती है।

एयरटेल ब्लैक के 2,099 रुपये के प्लान में तीन सर्विस मिलती हैं। इसमें तीन पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन मिलते हैं, जिसमें 260 जीबी डाटा मिलता है। Xstream DTH connection के साथ 424 रुपये का टीवी चैनल्स का प्रोग्राम भी मिलता है। ब्रांडबैंड की स्पीड 00 एमबीपीएस होगी और इसमें लैंडलाइन के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी।

एयरटेल ब्लैक का एक 1,349 रुपये का भी प्लान है, जिसमें तीन पोस्टपेड मोबाइल के कनेक्शन मिलते हैं, जिनमें 210 जीबी 4जी डाटा मिलता है। इसमें एक्सट्रीम डीटीएच की भी सुविधा मिलती है। इसमें 350 रुपये की कीमत वाला टीवी चैनल्स का प्लान मिलती है।

एयरटेल ब्लैक के सभी प्लान के तहत लगने वाले सभी डीटीएच बॉक्स पर कोई इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा। डीटीएच के लिए Airtel Xstream Box लगया जाएगा।

How to get Airtel Black

एयरटेल के ब्लैक प्लान को लेने के लिए यूजर्स को एयरटेल थैंक्यू ऐप डाउनलोड करना होगा। इसमें आप किसी भी एयरटेल ब्लैक प्लान को चुन सकते हैं। इतना ही नहीं आप करीबी एयरटेल स्टोर पर जाकर भी ये प्रोग्राम ले सकते हैं। इसके अलावा आप 8826655555 नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं।