Airtel अपने ग्राहकों के लिए एक मजेदार प्रीपेड प्लान लाया है, जिसके अंतगर्त कम कीमतों में भरपूर डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स समेत कई फायदे दिए जाने की घोषणा की गई है। Reliance Jio और Vodafone को टक्कर देने के लिए एयरटेल 159 रुपये का प्रीपेड प्लान लाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 159 रुपये प्रीपेड प्लान में कंपनी हर रोज 1 जीबी डेटा और बाकी फायदों के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है। प्लान की वैलिडिटी 21 दिनों की बताई गई है। कहा जा रहा है कि टेलीकॉम सेक्टर में कंपनियों के बीच चल रही तूफानी प्रतिद्वंदिता के चलते एयरटेल यह प्रीपेड प्लान ग्राहकों को साधने के लिए लाया है। एयरटेल अपने इस 159 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अपने ग्राहकों को 21 दिनों तक रोजाना 1 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स दे रहा है। इसके अलावा वैलिडिटी के अंतर्गत ग्राहकों को रोजाना 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। वोडाफोन भी इसी से मिलता-जुलता 159 रुपये का प्रीपेड प्लान चला रहा है। वहीं, जियो में 149 रुपये का प्रीपेड प्लान उपलब्ध है।
वोडाफोन के 159 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की डिटेल: वोडा के इस प्लान के अंतर्गत अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स मिलती हैं। इसके अलावा रोजाना 1जीबी 4जी/3जी डेटा और 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। हालांकि, वोडाफोन की अनलिमिटेज कॉलिंग की एक सीमा तय की गई है। इसके हिसाब से रोजाना 250 मिनट और हफ्ते में 1000 मिनट तक कॉल की जा सकती है।
रिलायंस जियो के 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की डिटेल: इस प्लान के अंतर्गत रिलायंस जियो 42 जीबी डेटा देता है जिसकी रोजाना की लिमिट 1.5 जीबी है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस हर दिन और जियो ऐप्स का कॉम्पलीमेंटरी सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
बता दें कि 2016 में रिलायंस जियो लॉन्च होने के बाद से टेलीकॉम सेक्टर में मचे कॉन्पटीशन से मोबाइल ग्राहकों को काफी फायदा हुआ है। कंपनियों के बीच कम रुपये में ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा फायदे दिए जाने की होड़ देखी जा रही है।