Airtel Internet TV के नए यूजर्स अब 12 महीनों तक के लिए मुफ्त में Netflix और Airtel Xstream ऐप का आनंद ले सकेंगे। वे इसके तहत एक माह के लिए नेटफ्लिक्स के 500 रुपए का सबस्क्रिप्शन पा सकेंगे, जबकि उसी समय पर उन्हें 12 महीनों के लिए एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप का सबस्क्रिप्शन भी मिलेगा। यह 1200 रुपए का आता है, पर नए यूजर्स को यह निःशुल्क मिलेगा।
यही नहीं, एयरटेल इंटरनेट टीवी बॉक्स भी दो विकल्पों के साथ खरीदा जा सकेगा। पहला- 3499 रुपए वाला, जिसमें 699 रुपए का Mega HD पैक उन्हें फ्री में मिलेगा और दूसरे ऑफर के तहत यूजर्स को 2269 रुपए चुकाने होंगे, जिसमें एयरटेल इंटरनेट टीवी बॉक्स होगा।
बता दें कि एयरटेल इंटरनेट टीवी, स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स कंपनी है और यह यूजर्स को इंटरनेट के जरिए नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और अन्य ओटीटी सेवाओं का लाभ मुहैया कराती है। कंपनी के इस बॉक्स में स्टैंडर्ड डीटीएच सर्विस और ओटीटी ऐप सेवा भी एक ही जगह पर मिल जाती है।
क्या-क्या मिलेगा दोनों ऑफर्स में, जानें डिटेल में:
पहला ऑफरः एयरटेल डिजिटल टीवी का पहला ऑफर 3499 रुपए का है। अगर ग्राहक इसे चुनेगा, तब उसे एयरटेल टीवी बॉक्स, 699 रुपए की कीमत वाला मेगा एचडी डीटीएच पैक, 12 महीनों के लिए मुफ्त एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप सबस्क्रिप्शन, एयरटेल से फ्री टीवी गेम्स और एक महीने के लिए 500 रुपए वाला नेटफ्लिक्स का ट्रायल ऑफर बिल्कुल मुफ्त मिलेगा।
दूसरा ऑफरः 2269 रुपए वाले इस ऑफर में एयरटेल इंटरनेट टीवी बॉक्स, मुफ्त एयरटेल एक्सट्रीम ऐप सबस्क्रिप्शन और एक महीने तक के लिए 500 रुपए वाला नेटफ्लिक्स का सबस्क्रिप्शन मिलेगा। हालांकि, इस ऑफर में कंपनी की ओर से मुफ्त गेम्स और फ्री मेगा एचडी डीटीएच पैक जैसी चीजें नहीं मिलेंगी। अगर कस्टमर्स इसे चुनेंगे, तब उन्हें एयरटेल इंटरनेट टीवी खरीदने के दौरान डीटीएच चैनल पैक चुनना होगा।
अच्छी बात ये हैं कि इन दोनों ही ऑफर्स में यूजर्स को गूगल होम मिनी स्मार्ट स्पीकर खरीदने का मौका मिलेगा, जो कि फ्लिपकार्ट पर 2499 रुपए में मिलेगा। पर इसकी असल कीमत 3999 रुपए है। एयरटेल इंटरनेट टीवी बॉक्स एक्टिवेट करने के बाद उपभोक्ताओं को अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर एक मैसेज मिलेगा, जिसके एक कोड भेजा जाएगा। वे इसी के जरिए गूगल होम मिनी 2499 रुपए में खरीद सकेंगे।