Airtel के रिचार्ज प्लान पर नजर दौड़ाएं तो ढेरों प्लान्स नजर आएंगे, लेकिन आज हम बताने जा रहे हैं एक ऐसे प्लान के बारे में, जिसमें आपको मात्र 7 रुपये से कम के खर्च में 2 जीबी रोजाना डाटा, 100SMS और अनलिमिटेड कॉल मिलेगी। हालांकि कुछ एड ऑन प्लान्स भी सस्ते में मिलते हैं, जिनकी कीमत 10 रुपये से भी कम होती है। इनमें सीमित मात्रा में इंटरनेट डाटा मिलता है।

एयरटेल 7 रुपये से कम के रोजाना के खर्च में प्रतिदिन 2जीबी इंटरनेट डाटा, रोजाना 100SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रहा है। कंपनी इसके अलावा भी कई अन्य प्लान्स हैं, जिनमें ज्यादा इंटरनेट और कई उपयोगी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। लेकिन सभी प्लान्स को लेने से पहले उसके डिस्क्रिप्शन को ध्यान से पढ़ना होगा। आइये जानते हैं एयरटेल के इन प्लान्स के बारे में। इन्हें भी पढ़ेंः रिलायंस जियो 7 रुपये रोज के डेली खर्च में दे रहा है रोजाना 2 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल 

Airtel prepaid Recharge plans

एयरटेल का एक एनुअली प्लान है, जिसकी कीमत 2498 रुपये है। इसकी वेलिडिटी 365 दिन है और प्रतिदिन 2जीबी इंटरनेट डाटा, 100SMS और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है। ऐसे में अगर इस प्लान्स का डेली का खर्चा देखें तो 6.84 रुपये है, जो 7 रुपये से भी कम है। डेली डाटा लिमिट खत्म होने के बाद डाटा स्पीड 64केबीपीएस हो जाती है। इन्हें भी पढ़ेंः जियो, एयरटेल और वोडाफोन दे रहे हैं 199 रुपये के ये प्लान

4.51 रुपये में पाएं अनलिमिटेड कॉल

एयरटेल का एनुअली प्लान्स अगर आपको महंग लगता है तो आप 379 रुपये में 84 दिन की वेलिडिटी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें 6GB इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड कॉल और कुल 900SMS मिलते हैं। ऐसे में इस प्लान्स में प्रतिदिन का खर्चा 4.51 रुपये है। इसमें Airtel Xstream Premium का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

28 दिन की वेलिडिटी के साथ आता है 149 रुपये का प्लान

एयरटेल में 28 दिन की वेलिडिटी वाला 149 रुपये का प्लान्स है। इसमें कुल 2जीबी इंटरनेट डाटा और कुल 300 SMS मिलते हैं। साथ ही इस प्लान्स के तहत अनलिमिटेड कॉल भी है। इंटरनेट डाटा खत्म होने के बाद 50p/MB का शुल्क लगता है। इसमें Free Hellotunes, Wynk Music Free और Airtel Xstream इस्तेमाल करने को मिलता है।