Airtel launches Free Disney+ Hotstar Plan: Airtel ने नवंबर 2022 में अपने कई सारे उन प्रीपेड प्लान को बंद कर दिया था जिनमें Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री ऑफर किया जाता है। कंपनी के पास सिर्फ दो प्रीपेड प्लान थे जिनमें OTT मेंबरिशिप मुफ्त मिलती है। लेकिन अब देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी में से एक एयरटेल ने अपने दो प्रीपेड पैक रीलॉन्च कर दिए हैं। एयरटेल के पास 399 रुपये और 839 रुपये वाले दो नए Prepaid Plan हैं जिनमें हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। आपको बताते हैं इन दोनों प्लान के बारे में सबकुछ…

399 रुपये वाला Airtel Plan

399 रुपये वाला एयरटेल प्लान कंपनी का किफायती प्रीपेड प्लान है। इस प्लान में डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। यानी ग्राहक 3 महीने तक हॉटस्टार मोबाइल का फ्री फायदा उठा सकते हैं।

399 रुपये वाले एयरटेल प्लान में ग्राहकों को 2.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी ऑफर की जाती है। इस पैक में ग्राहक 28 दिन तक 100 एसएमएस हर दिन इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा Airtel Thanks बेनिफिट जैसे विंक म्यूजिक, फ्री हैलोट्यून्स, FASTag पर 100 रुपये कैशबैक व अपोलो 24|7 Circle भी ऑफर किए जाते हैं।

839 रुपये वाला Airtel Plan

Airtel के 839 रुपये वाले प्लान में Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इस प्लान में 2 जीबी डेली डेटा मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। यानी ग्राहक कुल 168 जीबी 4जी डेटा का फायदा इस प्लान में ले सकते हैं। ग्राहकों को डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए फ्री मिलता है।

इसके अलावा इस प्लान में RewardsMini सब्सक्रिप्शन, Apollo 24|7 Circle, फ्री हैलोट्यून्स और Wynk Music की मेंबरशिप भी मुफ्त मिलती है। सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में एक एयरटेल के इस रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की भी सुविधा मिलती है।

यानी अब एयरटेल के पास कुल चार प्लान है जिनमें Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री ऑफर किया जाता है। इन प्लान की कीमत अब 3359 रुपये, 839 रुपये, 499 रुपये और 399 रुपये है।

गौर करने वाली बात है कि Reliance Jio के प्रीपेड प्लान में अब डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री नहीं दिया जाता है। हालांकि, जियो के पोस्टपेड प्लान में ग्राहकों को हॉटस्टार, Amazon Prime और Netflix जैसे ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।