Airtel Free Data: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने यूज़र्स को 11GB तक फ्री डेटा ऑफर कर रही है। जी हां, लेकिन इसके लिए यूज़र्स को कंपनी के दो ऑफर्स का एक-साथ इस्तेमाल करना होगा। आप भी अगर Airtel Prepaid यूजर हैं तो ये खबर खास आप लोगों के काम की है तो आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि कैसे आप फ्री 11 जीबी तक डेटा का लाभ उठा सकते हैं।
Airtel Free Data: ऐसे पाएं 5GB फ्री डेटा
एयरटेल अपने नए 4जी यूज़र्स को 5 जीबी फ्री डेटा ऑफर कर रही है, यदि आपने नई एयरटेल 4जी सिम खरीदी है या फिर 4जी डिवाइस पर अपग्रेड हुए हैं तो आपको अपने नए मोबाइल नंबर के जरिए Airtel Thanks app पर रजिस्टर करना होगा।
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, फ्री 5 जीबी डेटा 1GB के पांच कूपन के रूप में मिलेगा। गौर करने वाली बात यह है कि कूपन नए 4जी यूज़र्स के अकाउंट में 72 घंटों के भीतर क्रेडिट होगा।
एक बात जो आपको विशेष रूप से ध्यान रखनी है वह यह है कि नया सिम एक्टिवेट होने के 30 दिनों के अंदर आपको एयरटेल थैंक्स एप (AirtelThanks app) पर रजिस्टर करना होगा। कूपन मिलने के बाद आप एप के माय कूपन सेक्शन में जाकर इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Airtel Free Data: ऐसे पाएं 6GB तक फ्री डेटा
एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कंपनी यूज़र्स को 6 जीबी तक फ्री डेटा भी ऑफर कर रही है। लेकिन इस ऑफर का लाभ यूजर्स को तभी मिलेगा जब वह किसी भी अनलिमिटेड प्लान के साथ अपना नंबर रीचार्ज करेंगे।
उदाहरण: यदि आप 84 दिन की वैधता वाले Airtel 598 Plan या उससे अधिक कीमत वाले प्लान से रीचार्ज करते हैं तो 6 जीबी मुफ्त डेटा दिया जाएगा। यूज़र्स को 1 जीबी वाले 6 कूपन दिए जाएंगे।
Airtel 399 Plan या इससे ऊपर के 56 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान के साथ 1 जीबी के 4 कूपन मिलेंगे। 28 दिनों की वैलिडिटी वाले पैक्स के साथ 1 जीबी के 2 कूपन मिलेंगे।
ये भी पढ़ें- Paytm Offer: HP, Bharat Gas और Indane रसोई गैस सिलेंडर बुकिंग पर 500 रुपये तक कैशबैक, जानें कैसे मिलेगा फायदा
एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि रीचार्ज आपको एयरटेल थैंक्स एप के जरिए करना होगा। यदि आपके फोन में एप नहीं है तो एंड्रॉयड यूजर्स को Google Play Store और Apple iPhone यूज़र्स फोन में Apple Store पर जाकर एप को डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Realme Days Sale: Realme Narzo 20 Pro समेत इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 7000 रुपये का डिस्काउंट
अगर आप नए एयरटेल 4जी यूजर हैं और 598 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करने का सोच रहे हैं तो आपको कुल 11 जीबी फ्री डेटा एयरटेल की तरफ से मिल जाएगा।

