Airtel देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में से एक है। और अब कंपनी ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए फ्री डेटा ऑफर देने का ऐलान किया है। अगर आप भी एयरटेल ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशी की बात है क्योंकि आपको 5GB फ्री डेटा दिया जा रहा है। एयरटेल अपने ग्राहकों को यह फ्री डेटा Airtel Thanks ऐप के जरिए ऑफर कर रही है।
Airtel free 5GB data Offer
बात करें एयरटेल के फ्री 5 जीबी डेटा की तो कंपनी के प्रीपेड ग्राहकों को यह तोहफा दिया जा रहा है। अगर आप मुफ्त डेटा पाना चाहते हैं तो आपको Airtel Thanks ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद एयरटेल थैंक्स ऐप में लॉगइन करना होगा। बता दें कि एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए यूजर एयरटेल पेमेंट्स बैंक को एक्सेस करने के अलावा, बिल पे करना, प्लान चेंज करने जैसे काम भी कर सकते हैं।
गौर करने वाली बात है कि एयरटेल की तरफ से दिए जाने वाले फ्री 5GB डेटा एक साथ ग्राहकों को नहीं मिलेगा। बल्कि Airtel Thanks ऐप में 1-1 जीबी के 5 कूपन यूजर के अकाउंट में क्रेडिट किए जाएंगे।
ध्यान रखने वाली बात है कि भारती एयरटेल सिर्फ उन ग्राहकों को 5 जीबी फ्री डेटा दे रही है जो नया प्रीपेड कनेशन खरीद रहे हैं। डेटा पाने के लिए आपको नया एयरटेल कनेक्शन लेना होगा और इसके बाद एयरटेल थैंक्स ऐप, डाउनलोड कर अपना एयरटेल नंबर रजिस्टर करना होगा। इसके बाद लॉगइन करें। जैसा कि हमने पहले बाताया कि Airtel Thanks ऐप के My Coupons सेक्शन में जाकर फ्री डेटा कूपन को क्लेम किया जा सकता है।
एयरटेल का कहना है कि फ्री डेटा कूपन को 90 दिनों के अंदर क्लेम करना होगा। क्लेम ना करने पर 90 दिन बाद ये कूपन एक्सपायर हो जाएंगे। एयरटेल थैंक्स ऐप को गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है।