एयरटेल डिजिटल टीवी ने पहले ही केबल टीवी ग्राहकों को अपने प्लेटफॉर्म पर स्थानांतरित करने के इरादे साफ कर दिए हैं। अपनी इसी योजना के तहत ग्राहकों को स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स चुनने का एक अतिरिक्त विकल्प देने के लिए भारती एयरटेल की डिजिटल टीवी शाखा ने एक नया एंड्रॉएड टीवी-आधारित 4K एसटीबी लॉन्च किया है। इसे एयरटेल एक्सस्ट्रीम बॉक्स भी कहा जाता है। Airtel Xstream Box, एयरटेल इंटरनेट टीवी का अपग्रेड वर्जन है जिसे कंपनी ने साल 2017 में भारतीय बाजार में पेश किया। सेट-टॉप बॉक्स के साथ एक सामान्य एयरटेल डिजिटल टीवी ग्राहक 699 रुपए (इंजीनियर यात्रा शुल्क को छोड़कर) की रियायती कीमत पर एचडी एसटीबी चुन सकते हैं, जबकि नए कनेक्शन की कीमत 1,000 रुपए से अधिक हो जाती है। इसी तरह एसडी बॉक्स यूजर्स 1999 रुपए से कम खर्च कर Xstream बॉक्स का लाभ उठा सकते हैं जबकि नए Xstream बॉक्स की कीमत 3,999 रुपए से शुरू है।
क्या है Airtel Xstream Box सर्विस
इस बॉक्स के तहत यूजर टीवी के साथ-साथ वेब स्ट्रीमिंग का भी मजा ले सकते हैं। इस बॉक्स को एक्सट्रीम 4K हाइब्रिड बॉक्स कहा जा रहा है। ये बॉक्स यूजर के Android TV को पूरी तरह बादल कर रख देगा। भारत में एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स की कीमत 3,999 रुपए है। Airtel Xstream Box एक साल के सब्सक्रिप्शन के साथ आया है जिसकी कीमत 999 रूपए है। इसके अलावा यूजर को एक महीने का एचडी डीटीएच सब्सकिप्शन भी मिलेगा।
खास बात है कि एयरटेल एक्सट्रीम सेट-टॉप बॉक्स के साथ यूजर को सैटेलाइट टीवी और ओटीटी कंटेंट सपोर्ट भी देगा। इस बॉक्स को खरीदने वाले यूजर्स को 500 से अधिक टीवी चैनल मिलेंगे। यूजर अपनी पसंद के हिसाब से इन चैनल को चुन सकता है। इतना ही नहीं इस बॉक्स की मदद से यूजर्स ओटीटी कंटेंट को एक्सेस कर पाएंगे। इसके तहत यूजर्स Eros Now, HungamaPlay, Hooq, Hoi Choi, ZEE5, ShemarooMe, अल्ट्रा और Curiosity Stream देख सकते हैं। इसके अलावा आप एयरटेल के म्यूजिक ऐप विंक म्यूजिक का भी लाभ उठा सकते हैं।