Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया ऑफर पेश किया है। देशभर के एयरटेल ग्राहकों को कंपनी एक साल के लिए Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन मुफ्त ऑफर कर रही है। बता दें कि आमतौर पर इस सब्सक्रिप्शन की कीमत 17000 रुपये सालाना है। लेकिन फिलहाल मोबाइल, ब्रॉडबैंड और DTH सर्विसेज यूजर्स एकदम फ्री Perplexity Pro Subscription पा सकते हैं। ग्राहक Airtel Thanks ऐप के जरिए सब्सक्रिप्शन मुफ्त क्लेम कर सकते हैं।
बता दें कि एयरटेल की Perplexity के साथ पार्टनरशिप के तहत यह ऑफर आया है। आपको बता दें कि Perplexity एक एआई-पावर्ड सर्च और आंसर इंजन है। परप्लेक्सिटी, वेब सर्च के लिए कन्वर्सेशनल अप्रोच ऑफर करता है और यूजर्स को डायरेक्ट और अच्छे से रिसर्च किए गए जवाब देता है ना कि सर्च रिजल्ट लिस्ट करता है। इस प्लेटफॉर्म को फॉलो-अप सवालों के जवाब देने और रियल-टाइम में कॉन्टेन्ट रिच जानकारी देने के हिसाब से डिजाइन किया गया है। बता दें कि Perplexity का बेसिक वर्जन सभी के लिए मुफ्त है। प्रो वर्जन हैवी यूजर्स, प्रोफेशनल्स और उन यूजर्स के लिए जो डीप रिसर्च और प्रोडक्टिविटी पर निर्भर करते हैं, उन्हें एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं।
6 मिनट तक सूरज गायब! अंधेरे में डूब जाएगी दुनिया, 2 अगस्त का सूर्यग्रहण बनेगा इतिहास
Perplexity Pro के साथ यूजर्स को मिलती हैं कई फीचर्स मिलते हैं:
-हर दिन अनलिमिटेड Pro सर्च
-GPT-4.1 और Claude जैसे एडवांस AI मॉडल्स तक पहुंच
-फाइल अपलोड कर के उनका एनालिसिस करना
-इमेज जेनरेशन टूल्स का इस्तेमाल
-और Perplexity Labs का एक्सेस, जहां यूजर्स AI की मदद से नए आइडिया टेस्ट और डेवलप कर सकते हैं
फ्री सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट करने के लिए एयरटेल यूजर्स Airtel Thanks ऐप में लॉगइन कर और दिशानिर्देश फॉलो करें।
आपको बता दें कि एयरटेल ने यह पुष्टि कर दी है कि यह ऑफर सभी मौजूदा ग्राहकों के लिए है। बता दें कि भारत में Perplexity ने पहली बार टेलिकॉम ऑपरेटर के साथ साझेदारी की है। इससे पहले अन्य देशों में Perplexity ने SoftBank और T-Mobile के साथ साझेदारी की थी। इस पार्टनरशिप को भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े इंटरनेट बाजारों में से एक में आम लोगों तक हाई-एंड AI टूल्स पहुंचाने की एक बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है।
भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा, ‘यह साझेदारी करोड़ों यूजर्स के लिए एक शक्तिशाली और रियल-टाइम नॉलेज टूल को उनकी उंगलियों पर लाएगी, वो भी बिना किसी अतिरिक्त लागत के। भारत में अपनी तरह की यह पहली Gen-AI पार्टनरशिप है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों को डिजिटल दुनिया में उभरते ट्रेंड्स को आत्मविश्वास और आसानी से समझने में मदद करना है।’
Perplexity के को-फाउंडर और CEO, अरविंद श्रीनिवास ने भी इस साझेदारी पर बात करते हुए कहा,’यह साझेदारी भारत में अधिक से अधिक लोगों के लिए एक सटीक, भरोसेमंद और प्रोफेशनल-ग्रेड AI को सुलभ बनाने का एक रोमांचक तरीका है, चाहे वह कोई छात्र हो, कामकाजी पेशेवर या घर संभालने वाला व्यक्ति। Perplexity Pro के साथ यूजर्स को जानकारी पाने, सीखने और काम को तेजी से पूरा करने का एक ज्यादा स्मार्ट और आसान तरीका मिलता है।’