देश की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने यूजर्स के लिए खास डेटा ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए तीन स्पेशल ब्रॉडबैंड प्लान में 1 टीबी तक अतिरिक्त डाटा की पेशकश की है। कंपनी ने यूजर्स के लिए 999 रुपये, 1299 रुपये और 1999 रुपये के प्लान पेश किए हैं। इसके तहत यूजर्स को 1 टीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा।
999 रुपये के प्लान में एयरटेल के ब्रॉडबैंड यूजर्स को 263 जीबी डाटा प्रति माह 100 एमबीपीएस की स्पीड पर मिलता है। इसके बाद 1 टीबी अतिरिक्त डेटा 6 महीने के दौरान मिलेगा। इसके साथ ही 1299 रुपये के प्लान में 100 एमबीपीएस की स्पीड से एक महीने में 525 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स 6 महीने में 1 टीबी अतिरिक्त डेटा का फायदा उठा सकेंगे।
कंपनी की तरफ से 1999 रुपये की ब्रॉडबैंड के प्लान में 100 जीबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इसके साथ ही 6 महीने के भीतर 1 टीबी अतिरिक्त डाटा भी मिलेगा। कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड प्लांस जिसे V-Fiber के नाम से भी जाना जाता है, के तहत इस ऑफर की शुरुआत इस साल जनवरी में की थी।
इसे शुरु में मार्च 2019 तक जारी रखने की बात कही गई थी। इसके बाद अब कंपनी ने 1 टीबी फ्री ऑफर को अनिश्चित समय तक के लिए बढ़ा दिया है। हालांकि, हैदराबाद के एयरटेल यूजर्स इस 1 टीबी ऑफर का फायदा नहीं उठा सकेंगे। उनके लिए एफयूपी लिमिट नहीं है।
ग्राहकों को अतिरिक्त सुविधाएंः एयरटेल ब्रॉडबैंड ऐसी कंपनी है जो मार्केट में कंपीटीशन को देखते हुए नई-नई स्ट्रेटेजी बनाती रहती है। एयरटेल पहले से ही अपने ग्राहकों को बंडल में अतिरिक्त पर्क्स दे रही है। इसमें नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम और अन्य सेवाएं शामिल हैं।
कंपनी के ARPU में बढ़ोतरीः इससे पहले एयरटेल ने अपने प्रति यूजर्स अपने औसत राजस्व (ARPU) में बढ़ोतरी दर्ज की थी। कंपनी का ARPU बढ़कर 125 रुपये पहुंच गया था। यह बढ़ोतरी 25 प्रतिशत की थी। वहीं, वोडाफोन के ARPU में भी 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि, कंपनी ने समान अवधि में 8.8 करोड़ यूजर्स गंवाए। जबकि एयरटेल ने दिसंबर की तिमाही में अपने 28.4 ग्राहकों को बरकरार रखने में कामयाब रही थी।

