Cheapest Airtel 99 Rs Plan Discontinued: भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपना 99 रुपये वाला बेस रिचार्ज प्लान बंद कर दिया है। महाराष्ट्र और केरल समेत 19 सर्किल में 99 रुपये वाला प्लान अब उपलब्ध नहीं होगा। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में से शामिल Airtel के यूजर्स को बेस प्लान के लिए अब 155 रुपये देने होंगे।

बता दें कि नवंबर 2022 की शुरुआत से ही एयरटेल ने 99 रुपये वाला प्लान धीरे-धीरे बंद करना शुरू कर दिया था। सबसे पहले ओडिशा और हरियाणा में इस रिचार्ज को बंद किया गया था। इसके बाद आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, राजस्थान और नॉर्थ ईस्ट सर्किल में भी इस सबसे सस्ते एयरटेल प्लान (Cheapest Airtel Plan) को रिचार्ज लिस्ट से हटा लिया गया था।

एयरटेल के पोर्टफोलियो से हटेगा 99 रुपये वाला प्लान

अब ऐसा लगता है कि कंपनी सभी सर्किल से अपने बेस प्लान को हटाने की कोशिश में है और एयरटेल धीरे-धीरे अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो से 99 रुपये वाले प्लान को हटा सकती है। महाराष्ट्र और केरल में इस रिचार्ज प्लान के बंद होने का मतलब है कि अब यूजर्स को अपने सिम कार्ड को ऐक्टिव रखने के लिए कम से कम 155 रुपये का रिचार्ज करना होगा।

एयरटेल के इस फैसले से कंपनी के उन सब्सक्राइबर्स को झटका लग सकता है जो 99 रुपये का रिचार्ज कराते हैं। लेकिन उम्मीद है कि कंपनी के लिए ऐसा करना फायदेमंद रहेगा।

एयरटेल का 99 रुपये वाला प्लान (99 Rupees Airtel Plan)

99 रुपये वाले एयरटेल रिचार्ज में 99 रुपये का टॉक टाइम मिलता है और यूजर्स 2.5 पैसे प्रति सेकंड के हिसाब से कॉल के लिए पैसे देते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है और इसमें 200MB डेटा ऑफर किया जाता है। इस रिचार्ज में कोई और बेनिफिट नहीं मिलता है और यह सबसे कम वाला रिचार्ज प्लान है जो सिम कार्ड ऐक्टिव रखने के लिए उपलब्ध था।

एयरटेल का 155 रुपये वाला प्लान (155 Rupees Airtel Plan)

एयरटेल के 155 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 24 दिन है। इस प्लान में 1GB डेटा,300 एसएमएस जैसी सुविधाएं मिलती हैं। यह रिचार्ज अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ आता है। और इस एयरटेल प्लान में Wynk Music और Hellotunes जैसे अतिरिक्त बेनिफिट भी मिलते हैं।