दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने हाल में अपने ब्रॉडब्रैंड प्लान को रिवाइज किया है। कंपनी अब ब्राडब्रैंड पर सिर्फ चार प्लान ऑफर करती है। कंपनी ने अपने प्लान में फेरबदल भी किए हैं। मौजूदा समय में कंपनी के चार प्लान मार्केट में उपलब्ध हैं। 799 रुपए का एयरटेल बेसिक प्लान, 1,099 रुपए का एयरटेल एंटरटेनमेंट प्लान, 1,599 रुपए का एयरटेल प्रीमियम प्लाना और 1,999 रुपए का एयरटेल वीआईपी प्लान। 1,999 रुपए के वीआईपी प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा मिलता है इसलिए इसमें किसी तरह के एक्सट्रा डेटा देने की जरुरत नहीं पड़ती। लेकिन अन्य तीन प्लान मासिक एफयूपी लिमिट के साथ आते हैं इसलिए कंपनी इनपर ग्राहकों को एक्सट्रा डेटा की सुविधा देती है।

इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी अब 1,599 रुपए के प्रीमियम प्लान पर 1000 जीबी का एक्सट्रा डेटा दे रही है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को 600 जीबी डेटा 300 एमबीपीएस स्पीड के साथ मिलता है। यही नहीं इस प्लान के साथ अनलिमिटेड एसटीडी, लोकल कॉल की सुविधा औरर ‘एयरटेल थैंक्स’ के फायदे भी मिलते हैं।

मालूम हो 799 रुपए के प्लान पर ग्राहकों को 200 जीबी एक्सट्रा डाटा मिलता है जबकि इस प्लान के साथ 100 जीबी डेटा मिलता है। वहीं बात करें 1099 रुपए के एयरटेल एंटरटेनमेंट प्लान की तो इसमें 500 जीबी एक्सट्रा डेटा मिलता है। इन प्लान के साथ मिलने वाले एक्सट्रा डेटा की वैलिडिटी डेटा क्रेडिट होने के दिन से 6 महीने तक निर्धारित की गई है।

[bc_video video_id=”6071863554001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

मालूम हो कि एयरटेल ने पिछले महीने ही अपने ब्रॉडबैंड प्लान की रेंज को सीमित किया था। कंपनी इससे पहले कई प्लान्स ऑफर कर रही थी। लेकिन अब कंपनी इन चार प्लान्स पर फोकस कर इनमें समय-समय पर अच्छे-अच्छे ऑफर्स देकर ग्राहकों को आकर्षित करने की रणनीति पर काम कर रही है। ग्राहक इन ऑफर्स की अधिक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं जहां पर कंपनी ने एक्सट्रा डेटा के बारे में जानकारी दी है।